विज्ञापन

Duleep Trophy: भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए मिल गए 2 ओपनर, लेकिन कौन बनेगा टीम का हिस्सा, बहुत ही कड़ी रेस

Duleep Trophy, Ind vs Aus: ऑस्ट्रेलिया दौरे में पांच टेस्ट खेले जाएंगे. ऐसे में तीसरा ओपनर कौन होगा, यह सेलेक्टरों के लिए चुनना आसान होने नहीं जा रहा है

Duleep Trophy: भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए मिल गए 2 ओपनर, लेकिन कौन बनेगा टीम का हिस्सा, बहुत ही कड़ी रेस
Ind vs Ban: सवाल यही है कि अगर रोहित या जायसवाल में से कोई चोटिल हो जाता है, तो फिर तीसरा ओपनर कौन है?
नई दिल्ली:

Who is third opener: बांग्लादेश दौरे के बाद न्यूजीलैंड टीम दो टेस्ट की सीरीज खेलने भारत आएगी. और इसके बाद टीम रोहित पांच टेस्ट की सीरीज खेलने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना होगी. फिलहाल जब ओपनरों की बात आती है, तो साफ है कि कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और यशस्वी जायसवाल टीम के पहली पसंद के ओपनर हैं. लेकिन जब सीरीज पांच टेस्ट की होगी, तो जाहिर कि सेलेक्टरों को कम से कम तीसरे ओपनर के रूप में एक बल्लेबाज को चुनना होगा. और रविवार को खत्म हुई दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) में दो ओपनरों ने दावा ठोका है. दोनों के दावे की अपनी-अपनी ठोस वजह हैं. ऐसे में अगरकर एडं कंपनी के लिए किसी एक का चयन बहुत ही मुश्किल काम होने जा रहा है. वहीं, अगर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दो अतिरिक्त ओपनर जाते हैं, तो एक सवाल यह भी रहेगा कि अगर  नियमित ओपनर रोहित या जायसवाल में से कोई चोटिल हो जाता है, तो कौन इलेवन में हिस्सा बनेगा. 

Latest and Breaking News on NDTV

यह रेस बहुत ही कड़ी है !

दलीप ट्रॉफी के तीन मैचों से जिन दो ओपनरों ने दावा ठोका है, उनके रन आस-पास ही हैं. सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में दूसरे नंबर पर रहे भारत "बी" के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन हैं. पिछले कई सालों से घरेलू क्रिकेट में रन बरसा रहे और घरेलू क्रिकेट में बंगाल के लिए खेलने वाले ईश्वनर अपने 30वें साल में चल रहे हैं, तो 97 फर्स्ट क्लास मैच खेलने के बावजूद उन्हें भारत के लिए खेलने का मौका नहीं मिला है. दलीप ट्रॉफी में ईश्वरन ने 3 मैचों में 77.25 के औसत और दो शतक से 309 रन बनाए. एक अर्द्धशतक भी उनके बल्ले से निकला. इसमें दो राय नहीं कि तीसरे ओपनर के लिए उनका दावा बहुत ही मजबूत है. 

Latest and Breaking News on NDTV

कहीं इस वजह से खेला न हो जाए ईश्वरन के साथ

ईश्वनर को टक्कर मिलेगी तमिलनाडु के लिए खेलने वाले और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ से जिनके पक्ष में एक सहानुभूति की लहर भी हो, तो वह अपने साथ पूर्व क्रिकेटरों का समर्थन और फैंस की भावनाएं भी साथ लेकर चल रहे हैं.ईश्वरन से दो साल उम्र में कम होना भी उनके पक्ष में जाता है. गायकवाड़ दलीप ट्रॉफी में 3 मैचों की 6 पारियों में 232 रनों के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में चौथे नंबर पर रहे. उन्होंने दो अर्द्धशतक बनाए. कुल मिलाकर अगरकर एंड कंपनी के लिए तीसरा ओपनर चुनना आसान होने नहीं जा रहा. 


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com