विज्ञापन
This Article is From Dec 27, 2017

डुप्लेसिस बाहर, जिम्बाब्वे के खिलाफ डिविलियर्स करेंगे दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी

डुप्लेसिस को अक्तूबर में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैच के दौरान कमर में चोट लगी थी. उन्होंने रिकवरी के दौरान कंधे के ऑपरेशन का भी फैसला किया है.

डुप्लेसिस बाहर, जिम्बाब्वे के खिलाफ डिविलियर्स करेंगे दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी
दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर एबी डिविलियर्स. (फाइल फोटो)
पोर्ट एलिजाबेथ: फाफ डु प्लेसिस जिम्बाब्वे के खिलाफ दिन रात के टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी नहीं कर सकेंगे. उनकी जगह एबी डिविलियर्स को कमान सौंपी गई है. डुप्लेसिस को अक्तूबर में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैच के दौरान कमर में चोट लगी थी. उन्होंने रिकवरी के दौरान कंधे के ऑपरेशन का भी फैसला किया है.

यह भी पढ़ें : जिम्बाब्वे के खिलाफ दक्षिण अफ्रीकी टेस्ट टीम में डिविलियर्स और डेल स्टेन की वापसी

VIDEO : मैदान पर की बदसलूकी तो पड़ेगा महंगा


टीम मैनेजर और डॉक्टर मोहम्मद मूसाजी ने उम्मीद जताई कि वह भारत के खिलाफ पांच जनवरी से केपटाउन में शुरू हो रहे टेस्ट तक फिट हो जाएंगे.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: