
Ajit Agarkar on Jasprit Bumrah's availability: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. चयनकर्ताओं ने शुभमन गिल को रोहित शर्मा का उत्तराधिकार चुना है और वो भारत के 37वें टेस्ट कप्तान होंगे. इस दौरान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के मुख्य चयनकर्ता ने पांच मैचों की सीरीज के लिए दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की उपलब्धता पर भी अपडेट दिया है.
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, आकाशदीप को मौका दिया गया है. दो तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के तौर पर शार्दुल ठाकुर और नीतिश कुमार रेड्डी भी हैं. टीम ऐलान से पहले कई दिग्गजों ने जसप्रीत बुमराह को कप्तान का प्रबल दावेदार माना, लेकिन रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि बुमराह वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते ना तो कप्तान बनेंगे और ना ही सीरीज के सभी मुकाबले खेलेंगे.
जसप्रीत बुमराह को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के आखिरी मुकाबले के दौरान पीठ में दर्द की शिकायत हुई थी, जिसके चलते वह लंबे समय तक टीम इंडिया से बाहर रहे थे. ऐसे में सेलेक्टर्स बुमराह को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहते और अजीत अगरकर ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसी ओर संकेत किया है.
जसप्रीत बुमराह की उपलब्धता के बारे में बोलते हुए अजीत अगरकर ने कहा,"जहां तक फिजियो और डॉक्टरों ने हमें बताया है, मुझे नहीं लगता कि वह सभी पांच टेस्ट के लिए उपलब्ध होगा. चाहे वह चार हो या तीन, हम देखेंगे कि सीरीज कैसी चलती है और उसका कार्यभार कैसा है. भले ही वह 3-4 टेस्ट के लिए फिट हो, वह हमारे लिए एक संपत्ति होगा. बस खुश हूं कि वह टीम का हिस्सा है. वह हमारे लिए एक खिलाड़ी से ज्यादा महत्वपूर्ण है."
अगरकर ने आगे कहा,"जब आप लोगों का प्रबंधन करते हैं, तो बहुत कुछ होता है जो आपसे दूर हो जाता है. हमने उससे बात की है, वह इससे सहमत है. वह जानता है कि उसका शरीर कहां है. केएल वास्तव में नहीं, उसने कुछ समय पहले कप्तानी की है, वह एक गुणवत्ता वाला खिलाड़ी है और उम्मीद है कि वह एक बड़ी सीरीज खेलेगा. बुमराह के साथ, यह उसके कार्यभार प्रबंधन के बारे में अधिक था."
दाएं हाथ के बल्लेबाज शुभमन गिल को भारत के लिए नया टेस्ट कप्तान नियुक्त किया गया है, जबकि विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाया गया है. भारतीय क्रिकेट टीम 2025-2027 आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के हिस्से के रूप में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 2025 में इंग्लैंड का दौरा करने के लिए तैयार है.
यह सीरीज जून से अगस्त 2025 तक होगी, जिसमें हेडिंग्ले (लीड्स), एजबेस्टन (बर्मिंघम), लॉर्ड्स (लंदन), ओल्ड ट्रैफर्ड (मैनचेस्टर) और द ओवल (लंदन) में मैच होंगे. इस महीने की शुरुआत में रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा के बाद से यह भारत की पहली द्विपक्षीय श्रृंखला होगी.
इंग्लैंड सीरीज के लिए भारत की टेस्ट टीम: शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.
यह भी पढ़ें:
यह भी पढ़ें:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं