विज्ञापन
This Article is From Dec 16, 2013

अब भी नहीं लगता कि आगे नहीं खेलूंगा : सचिन तेंदुलकर

अब भी नहीं लगता कि आगे नहीं खेलूंगा : सचिन तेंदुलकर
नई दिल्ली:

सचिन तेंदुलकर ने पिछले महीने क्रिकेट के सभी प्रारूप से संन्यास ले लिया, लेकिन भारत के इस दिग्गज बल्लेबाज ने कहा कि उन्हें अब भी यह अहसास नहीं हो रहा है कि वह आगे नहीं खेलेंगे। तेंदुलकर ने एनडीटीवी से कहा, 'अब भी मुझे अंदर से यह अहसास नहीं होता है कि मैं आगे भारत की तरफ से क्रिकेट नहीं खेलूंगा। लेकिन मैं अपने बेटे के साथ खेलूंगा। यह अच्छा मनोरंजन है।'

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 24 साल बिताने के बाद तेंदुलकर ने पिछले महीने मुंबई में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना 200वां टेस्ट मैच खेलकर संन्यास लिया। उन्होंने कहा, 'जिंदगी काफी व्यस्त रही। आसपास कुछ न कुछ होता रहता था। पिछले महीने से मैंने अपने परिवार के साथ काफी समय बिताया और आगे भी मुझे उनके साथ समय बिताने का मौका मिलेगा।'

तेंदुलकर ने कहा, 'मुझे क्रिकेट देखने और अपने बेटे को खेलते हुए देखने में आनंद आ रहा है और मैं जानता हूं कि क्रिकेट मुझसे अधिक दूर नहीं रह सकता।'

एनडीटीवी ने तेंदुलकर को अभिनेता रजनीकांत के साथ 25 लिविंग लीजेंड में चुना। उन्होंने कहा, 'उनसे मुलाकात शानदार अनुभव था। वह क्या व्यक्ति हैं। दक्षिण भारत से भारतीय टीम में कई खिलाड़ी आते रहे हैं। इसलिए रजनी सर के प्रशंसकों की लंबी तादाद है और उनमें मैं भी एक हूं।'

तेंदुलकर ने कहा, 'यह खेदजनक है कि मैं इससे पहले उनसे नहीं मिल पाया क्योंकि मैं उन तक पहुंच ही नहीं बना पाया। आज सुबह उनसे मिलकर बहुत अच्छा लगा। मैं उनकी विनम्रता का कायल बन गया। मुझे वास्तव में खुशी हुई कि वह क्रिकेट देखते हैं। हमने भारत पाकिस्तान मैचों सहित कई मैचों पर चर्चा की।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सचिन तेंदुलकर, क्रिकेट का मैदान, क्रिकेट करियर, Sachin Tendulkar, Tendulkar On Ground, Cricket Career