विज्ञापन
This Article is From Jun 20, 2015

बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया के लिए 'करो या मरो' का मैच

बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया के लिए 'करो या मरो' का मैच
जगह वही है, विरोधी वही है और इज्ज़त दांव पर है। टीम इंडिया पहले वनडे में मुंह की खाने के बाद तैयार है दूसरे वनडे में बांग्लादेश से बदला लेने के लिए।

मैच में न सिर्फ़ हार मिली बल्कि टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर जुर्माना भी लगा। कैप्टन कूल पर ये सवाल भी उठ रहे है कि उनमें पहले जैसी बात नहीं रही है। मगर इन सब बातों को दरकिनार कर टीम इंडिया अपने खेल से जवाब देना चाहती है।

धोनी को भी 3 मैच की सीरीज़ में 0-1 से पीछे होने का मतलब मालूम है। धोनी ने कहा था, चुनौती तो है, हम हमारे लिए अगले दो मैच सेमीफ़ाइनल और फ़ाइनल की तरह है। बारिश की संभावना के चलते भी काफ़ी कुछ दिमाग में रखना पड़ता है।"

साफ़ है कि धोनी एंड कंपनी अब नींद से तो जाग ही गई है। इसलिए हो सकता है टीम में कुछ बदलाव भी देखने को मिले। पहले वनडे में सबसे महंगे साबित हुए मोहित शर्मा की जगह धवल कुलकर्णी को मौका मिल सकता है। तेज़ गेंदबाज़ों को मिल रही मदद को देखते हुए रविंद्र जडेजा की जगह स्टुअर्ट बिन्नी भी मैदान पर उतारे जा सकते हैं।

आंकड़ों पर नज़र डाले तो सभंलकर खेलने और सचेत रहने की ज़रूरत साफ़ पता चलती है। भारत को बांग्लादेश ने 4 बार हराया है। इनमें से 3 बार ढाका में ही टीम इंडिया को मात मिली। अगर टीम इंडिया एक मैच और हारी तो पिछले 27 साल में बांग्लादेश से मिली ये पहली सीरीज़ हार होगी।

वहीं जीत से उत्साहित बांग्लादेश की टीम उसी बेखौफ़ अंदाज़ में खेलेगी, जैसा उन्होंने पहले वनडे में खेला था। जीत से उत्साहित कप्तान मशरफ़े मुर्तजा का लक्ष्य सीरीज़ जीतने पर टिका है, ताकि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालिफ़ाई किया जा सके। बांग्लादेश के कप्तान मुर्तजा के मुताबिक "हमने अभी तक क्वालिफ़ाई नहीं किया है, हम रैंकिंग में नंबर 7 पर हैं... एक और जीत की ज़रूरत है, जिस पर हमारा ध्यान है।"

सुरेश रैना के मुताबिक दोनों टीमों में सबसे बड़ा फ़र्क डेब्यू गेंदबाज़ मुस्ताफ़िज़ुर रहमान साबित हुए थे। अब देखना ये है कि इस युवा गेंदबाज़ से टीम इंडिया दूसरे वनडे में कैसे निपटती है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत बनाम बांग्लादेश, क्रिकेट, टीम इंडिया, महेंद्र सिंह धोनी, मशरफ़े मुर्तजा, ढाका, India Vs Bangladesh, Cricket, Team India, MS Dhoni, Dhaka
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com