विज्ञापन
This Article is From Jul 27, 2023

WI vs IND: दिनेश कार्तिक ने भारतीय XI का किया ऐलान, एक नहीं बल्कि तीन खिलाड़ियों को लेकर हो गए कंफ्यूज

Dinesh Karthik  India Playing XI: कार्तिक ने अपनी प्लेइंग इलेवन (India Playing XI) का ऐलान किया है. कार्तिक ने प्लेइंग इलेवन में  कुलचा की जोड़ी (कुलदीप और चहल) को जगह दी है. वहीं, अक्षर पटेल को शामिल नहीं किया है. (Kuldeep Yadav- Yuzvendra Chahal)

WI vs IND: दिनेश कार्तिक ने भारतीय XI का किया ऐलान, एक नहीं बल्कि तीन खिलाड़ियों को लेकर हो गए कंफ्यूज
दिनेश कार्तिक ने भारतीय इलेवन का किया ऐलान

Dinesh Karthik India Playing XI: वेस्टइंडीज के खिलाफ आज से तीन मैचों की वनडे सीरीज में सूर्यकुमार यादव इस प्रारूप में अपना प्रदर्शन बेहतर करना चाहेंगे जबकि विकेटकीपर के स्थान के लिये ईशान किशन और संजू सैमसन में मुकाबला होगा. भारत एशिया कप और अक्टूबर नवंबर में होने वाले विश्व कप के लिये टीम संयोजन तैयार करने के मकसद से इस सीरीज में कुछ खिलाड़ियों को आजमाना चाहेगा. ऐसे में पहले वनडे से पहले दिनेश कार्तिक ने 11 खिलाड़ियों का चुनाव किया है जो वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय इलेवन का हिस्सा बन सकते हैं. 

'कुलचा' की जोड़ी पर कार्तिक ने दिखाया विश्वास
क्रिकबज से बात करते हुए कार्तिक ने अपनी प्लेइंग इलेवन (India Playing XI) का ऐलान किया है. कार्तिक ने प्लेइंग इलेवन में  कुलचा की जोड़ी (कुलदीप और चहल) को जगह दी है. वहीं, अक्षर पटेल को शामिल नहीं किया है. (Kuldeep Yadav- Yuzvendra Chahal)

कार्तिक ने कहा, "चहल ने जितने मैच खेले हैं, उसमें उनका प्रदर्शन ठीकठाक ही रहा है. उन्होंने मुश्किल से बहुत सारे गेम खेले हैं. मुझे लगता है, अगर मैं सही हूं, तो उसने पिछले एक साल से केवल पांच के आसपास ही वनडे मैच खेला है. लेकिन अब उनकी लड़ाई कुलदीप से है, जो शायद उनसे आगे निकल गए हैं. लेकिन दोनों स्पिनरों के बीच हमेशा लड़ाई होती रहती है."

सूर्यकुमार यादव को जरूर होना चाहिए इलेवन में
दिनेश कार्तिक ने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को लेकर भी अपनी बात रखी और कहा कि, "सूर्या जिसने टी-20 में कमाल की बल्लेबाजी कर 360* बल्लेबाज का टैग हासिल किया, वह बल्लेबाज वनडे में असफल हो रहा है.  उनका प्रदर्शन वनडे में काफी खराब रहा है, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली सीरीज में उन्हें तीन बार शून्य पर आउट किया गया था और उसके बाद, हमने यह भी देखा कि वह आईपीएल में क्या कर सकते हैं..वह ऐसे खिलाड़ी हैं  जो एक झटके में मैच को बदल सकते हैं. वह इतना खास है. मेरे विचार से वह सर्वश्रेष्ठ टी20 खिलाड़ियों में से एक है और मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि उसे विश्व कप टीम का हिस्सा होना चाहिए."

वेस्टइंडीज वनडे के लिए दिनेश कार्तिक की भारत XI:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक

--- ये भी पढ़ें ---

* सालों बाद दिखा श्रीसंत का जलवा, 6 गेंद में पलट दी बाजी, विरोधी टीम की ऐसे फूटी किस्मत, Video
* गेंदबाज ने T20I में 8 रन देकर झटके 7 विकेट, बना दिया 'WORLD RECORD', केवल 23 रन पर आउट हो गई पूरी टीम

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: