
Dhruv Jurel Show Breaks Internet: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024/25 का आगाज हो रहा है. उससे पहले देश की ए टीम ऑस्ट्रेलिया की ए के साथ तीन मैचों की अनऑफिसियल टेस्ट मैच खेल रही है. जहां युवा विकेटकीपर खिलाड़ी ध्रुव जुरेल ने निचले क्रम में जुझारू अर्धशतकीय पारियां खेलते हुए सबको अपना दीवाना बना दिया है.
सात नवंबर से मेलबर्न में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में जहां देश के अन्य क्रिकेटर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने जूझते हुए नजर आए. वहीं जुरेल ने निचले क्रम में आते हुए दोनों पारियों में अर्धशतक जड़ा है. जिसके बाद लोग उम्मीद जता रहे हैं कि जुरेल को मेन मुकाबलों के लिए भी टीम में शामिल किया जाएगा.
DHRUV JUREL, THE WARRIOR...!!! 🇮🇳
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 9, 2024
1st innings - 80 (186) when India 11/4.
2nd innings - 68 (122) when India 56/5.
UNBELIEVABLE TEMPERAMENT FOR SOMEONE PLAYING FIRST TIME IN AUSTRALIA, TAKE A BOW JUREL...!!!! 🙇♂️ pic.twitter.com/3B8cYb1n49
फॉर्म हासिल करने के लिए जल्द ऑस्ट्रेलिया पहुंचे थे राहुल और जुरेल
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहम मुकाबलों से पूर्व बोर्ड ने केएल राहुल और ध्रुव जुरेल को फॉर्म हासिल करने के लिए जल्द ऑस्ट्रेलिया रवाना किया था. जहां जुरेल ने तो अपनी उम्दा बल्लेबाजी से हर किसी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया है. वहीं राहुल कुछ खास कमाल करने में नाकामयाब रहे हैं.
महज 14 रन बना पाए राहुल
केएल राहुल को दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया था. मगर यहां वह बल्ले से कुछ खास करिश्मा दिखाने में नाकामयाब रहे हैं. पहली पारी में उन्होंने पारी का आगाज करते हुए कुल 4 गेंदों का सामना किया. इस बीच एक चौका की मदद से महज चार रन बनाकर आउट हुए. वहीं दूसरी पारी में भी वह पारी का आगाज करने मैदान में उतरे. इस बीच 44 गेंद में महज 22.72 की स्ट्राइक रेट से 10 रन बनाकर आउट हुए.
Dhruv Jurel will be playing as a pure-batter in the first Test. #BGT #IndvAus
— Aakash Chopra (@cricketaakash) November 9, 2024
बल्ले से ही नहीं गेंद से भी हिट हुए जुरेल
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जुरेल केवल बल्ले से ही नहीं बल्कि ग्लव्स के साथ भी अबतक हिट रहे हैं. दूसरे मैच के दौरान उन्होंने प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर जिमी पीयरसन का जिस तरह से शानदार कैच पकड़ा. हर कोई उनकी सराहना कर रहा है. हालांकि, इस उम्दा प्रदर्शन के बावजूद बेहद कम संभावना नजर आ रही है कि पहले टेस्ट के लिए टीम में उन्हें मौका मिल पायेगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं