मैच समाप्त होने के बाद धोनी ने अपने प्रशंसकों को शुक्रिया अदा किया...
नई दिल्ली:
इंग्लैंड एकादश सैम बिलिंग्स की 93 रन की पारी की बदौलत पहले अभ्यास मैच में भारत ए को तीन विकेट से हराकर टेस्ट सीरीज में मिली हार का गम कम करने में कामयाब रहा.
भारत के सबसे सफल कप्तान में शुमार महेंद्र सिंह धोनी को निश्चित रूप से धोनी को हार मिली लेकिन वे अपने फैन्स का दिल जीतने में कामयाब रहे. धोनी के फैन्स से जितना सम्मान मैदान के अंदर किया, उससे ज्यादा मैदान से बाहर सोशल मीडिया पर उनके सम्मान में पोस्ट शेयर की गईं.
सोशल मीडिया पर छाया रहा "धोनी धोनी"
धोनी के लिए सोशल मीडिया पर प्रशंसक बेताब रहे. आलम यह रहा है कि #captainslegacy, "Dhoni Dhoni Dhoni", #TheCaptainsLegacy, #thankyoucaptaindhoni ट्विटर पर ट्रेंड करता रहा. इतना ही नहीं ज्यादातर प्रशंसकों ने महेंद्र सिंह धोनी की आज की नाबाद 68 रन की पारी के वीडियो को बार-बार ट्वीट किया.
एक प्रशंसक रोशन राय ने कुछ इस तरह से धोनी को सम्मान दिया, "आप केवल क्रिकेट के सुपरस्टार ही नहीं हैं बल्कि अरबों लोगों की धड़कन हैं."
अनेरी वजानी लिखती हैं, "कप्तान के रूप में एमएस धोनी को अंतिम बार देख रही हूं! शाबास धोनी! आप अभी तक के भारत के सर्वश्रेष्ठ कप्तान हैं!
भारत के सबसे सफल कप्तान में शुमार महेंद्र सिंह धोनी को निश्चित रूप से धोनी को हार मिली लेकिन वे अपने फैन्स का दिल जीतने में कामयाब रहे. धोनी के फैन्स से जितना सम्मान मैदान के अंदर किया, उससे ज्यादा मैदान से बाहर सोशल मीडिया पर उनके सम्मान में पोस्ट शेयर की गईं.
सोशल मीडिया पर छाया रहा "धोनी धोनी"
धोनी के लिए सोशल मीडिया पर प्रशंसक बेताब रहे. आलम यह रहा है कि #captainslegacy, "Dhoni Dhoni Dhoni", #TheCaptainsLegacy, #thankyoucaptaindhoni ट्विटर पर ट्रेंड करता रहा. इतना ही नहीं ज्यादातर प्रशंसकों ने महेंद्र सिंह धोनी की आज की नाबाद 68 रन की पारी के वीडियो को बार-बार ट्वीट किया.
एक प्रशंसक रोशन राय ने कुछ इस तरह से धोनी को सम्मान दिया, "आप केवल क्रिकेट के सुपरस्टार ही नहीं हैं बल्कि अरबों लोगों की धड़कन हैं."
अनेरी वजानी लिखती हैं, "कप्तान के रूप में एमएस धोनी को अंतिम बार देख रही हूं! शाबास धोनी! आप अभी तक के भारत के सर्वश्रेष्ठ कप्तान हैं!
MS Dhoni As Captain for One Last Timeee !
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
महेंद सिंह धोनी, एमएस धोनी, इंग्लैड ए बनाम भारत ए, अभ्यास मैच, Mahendra Singh Dhoni, MS Dhoni, England XI Vs India XI, Practice Match