विज्ञापन
This Article is From Mar 26, 2015

अगले साल फैसला करूंगा कि 2019 विश्व कप में खेलना है या नहीं : धोनी

अगले साल फैसला करूंगा कि 2019 विश्व कप में खेलना है या नहीं : धोनी
सिडनी:

भारत के वनडे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आज इंग्लैंड में 2019 में होने वाले विश्वकप में खेलने का विकल्प खुला रखा। उन्होंने कहा कि वह अगले साल टी20 विश्वकप में खेलने के बाद इस पर फैसला करेंगे। पिछले साल के आखिर में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले धोनी ने कहा कि वह अब 33 साल के हो गये हैं और भारत में अगले साल मार्च में होने वाले टी20 विश्वकप तक इंतजार करेंगे।

टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद इस विकेटकीपर बल्लेबाज के भविष्य को लेकर अटकलें लगायी जा रही है और उन्होंने लगातार क्रिकेट खेलने से उनके शरीर पर पड़ रहे असर का भी जिक्र किया था। लेकिन आज विश्वकप सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया से हार के बाद संवाददाता सम्मेलन में धोनी ने कहा, 'मैं अभी 33 साल का हूं। मैं अब भी दौड़ रहा हूं और मैं फिट हूं। अगले साल (विश्व टी20) यह फैसला करने के लिये सही समय होगा कि मुझे विश्वकप 2019 में खेलना चाहिए या नहीं।'

वनडे क्रिकेट के बेहतरीन फिनिशर और भारत के सबसे सफल कप्तान धोनी से उनके भविष्य के बारे में पूछा गया था। इस सवाल पर वह हंस पड़े थे। उन्होंने मुस्कराते हुए कहा, 'आप लोगों को शोध करना चाहिए और फिर पूरी तरह विपरीत लिखना क्योंकि यह सच होगा। मैं आनंद के लिये खेलता हूं और जिस दिन मैंने संन्यास का फैसला कर लिया उस दिन खुशी-खुशी चला जाउंगा। ’’

धोनी ने अब तक 262 वनडे खेले हैं जिनमें उन्होंने 52 . 46 की औसत से 8299 रन बनाये हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ICCWC2015, महेंद्र सिंह धोनी, ICC Cricket World Cup 2015, World Cup 2015, आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2015, वर्ल्डकप 2015, MS Dhoni