
Dhoni Run Out: चीते की चाल, बाज़ की नज़र और धोनी की फुर्ती पर कभी शक नहीं करना चाहिए. अगर किया, तो फिर या तो आप पछताएंगे या फिर गलत साबित होंगे.ऐसा इसलिए क्योंकि गुरुवार को राजस्थान के खिलाफ उनके घर में खेले गए मुकाबले में धोनी ने राजस्थान के खिलाड़ी को जिस अंदाज़ में रनआउट किया. वो सोशल माडिया पर वायरल हो रहा है. जयपुर के संवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए मुकाबले को देखने के लिए पीली जर्सी में ज़बरदस्त भीड़ उमड़ी थी. मैदान राजस्थान का था लेकिन ज्यादा सपोटर्स चेन्नई के नज़र आ रहे थे. इसी दौरान राजस्थान की पारी के आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर ध्रुव जुरेल को धोनी ने रन आउट कर दिया. मथीशा पथिराना की गेंद पर बल्लेबाज़ ने रन लेना चाहा लेकिन धोनी ने गेंद को पकड़ने के लिए अपने राइट में डाइव किया और एक सटीक थ्रो के साथ राजस्थान के बल्लेबाज़ को रन आउट कर फैंस को झूमने के लिए मजबूर कर दिया. इसीलिए तो फैंस कहते हैं कि धोनी की फुर्ती और गेम रीडिंग पर कभी शक नहीं करना चाहिए.
Don't be in doubt when Dhoni do a Run out 💛#CSKvRR #MSDhoni pic.twitter.com/nemrafQgdC
— Vishal ❤️ (@Fans4AlexZverev) April 27, 2023
Ms Dhoni and his run out skills behind the wicket Has difrent fanbase 🥹💉🔥 #IPL2023 #MSDhoni #RRvCSK pic.twitter.com/1eSRytVdOI
— ADA SHARE (@ada_share) April 27, 2023
मैदानी अंपायर ने हालांकि थर्ड अंपायर की मदद ली लेकिन रिप्ले देखने पर साफ पता चल रहा था कि बल्लेबाज़ क्रीज़ में पहुंचने से काफी दूर रह गया और राजस्थान ने विकेट गंवा दिया. मैच में 32 रनों से आखिर में राजस्थान ने जीत दर्ज की लेकिन दिल धोनी जीतकर ले गए. मैच के बाद धोनी ने जयपुर में खेली गई अपनी 183 रनों की पारी का भी ज़िक्र किया. जो कि उन्होंने इसी मैदान पर साल 2005-06 के दौरान श्रीलंका के खिलाफ खेली ती. इसके अलवा राजस्थान की टीम को इस जीत से फायदा हुआ और अब टीम चेन्नई को पछाड़कर प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है.
मैच की अगर बात करें राजस्थान ने टीम धोनी एंड कंपनी को 32 रन से मात देकर प्वाइंट्स टेबल में नंबर एक पायदान पर कब्जा कर लिया. जीत के लिए मिले 203 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई की शुरुआत खराब रही. और पिछले कुछ मैचों बेहतरीन पारी खेलने वाले डेवोन कॉनवे (8) इस बार टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दे सके, तो दूसरे ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ (47) उम्दा बल्लेबाजी को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके.
इसके अलावा टीम को इस बार अजिंक्य रहाणे (15) और अंबाती रायुडु (0) से भी मदद नहीं मिली. एक छोर पर शिवम दुबे (52) ने उम्दा पारी खेली, लेकिन लगातार बढ़ते जरूरी औसत पर वह पीछे होते गए, तो मोईन अली (23) और रवींद्र जडेजा (23) का प्रहार भी खासी देरी से आया. यह देखते हुए खासी हैरानी हुई कि जब पीछे धोनी जैसा बल्लेबाज भी डगआउट में था, जो चेन्नई ने अटैक करने में इतनी देर क्यों कर दी. सुपर किंग्स की हार इस लिहाज से और ज्यादा फैंस को चिढ़ाने वाली रही कि धोनी डग आउट में बैठे के बैठे रह गए. और मैच चेन्नई के हाथ से निकल गया. सुपर किंग्स कोटे के 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 170 रन ही बना सके.
राजस्थान के बॉलरों ने भी उम्दा गेंदबाजी की. उसके स्पिनर एडम जंपा ने तीन, अश्विन ने दो और कुलदीप यादव ने एक विकेट लिया. यशस्वी जयसवाल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
ये भी पढें:
IPL 2023:"धोनी रिव्यू सिस्टम फेल", चेन्नई सुपर किंग्स ने गंवाया DRS तो सोशल मीडिया पर भड़के फैंस
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं