विज्ञापन
This Article is From Apr 28, 2023

चीते जैसी फुर्ती दिखाकर धोनी ने बैटर को किया रनआउट, माही के अंदाज़ पर फैंस ऐसे कर रहे रिएक्ट

राजस्थान के खिलाफ उनके घर में खेले गए मुकाबले में धोनी ने राजस्थान के खिलाड़ी को जिस अंदाज़ में रनआउट किया. वो सोशल माडिया पर वायरल हो रहा है. जयपुर के संवाई मानसिंह स्टेडियम में  खेले गए मुकाबले को देखने के लिए पीली जर्सी में ज़बरदस्त भीड़ उमड़ी थी.

चीते जैसी फुर्ती दिखाकर धोनी ने बैटर को किया रनआउट, माही के अंदाज़ पर फैंस ऐसे कर रहे रिएक्ट
चीते जैसी फुर्ती दिखाकर धोनी ने किया बैटर को किया रनआउट, माही के अंदाज़ पर फैंस ने ऐसे किया रिएक्ट
नई दिल्ली:

Dhoni Run Out: चीते की चाल, बाज़ की नज़र और धोनी की फुर्ती पर कभी शक नहीं करना चाहिए. अगर किया, तो फिर या तो आप पछताएंगे या फिर गलत साबित होंगे.ऐसा इसलिए क्योंकि गुरुवार को राजस्थान के खिलाफ उनके घर में खेले गए मुकाबले में धोनी ने राजस्थान के खिलाड़ी को जिस अंदाज़ में रनआउट किया. वो सोशल माडिया पर वायरल हो रहा है. जयपुर के संवाई मानसिंह स्टेडियम में  खेले गए मुकाबले को देखने के लिए पीली जर्सी में ज़बरदस्त भीड़ उमड़ी थी. मैदान राजस्थान का था लेकिन ज्यादा सपोटर्स चेन्नई के नज़र आ रहे थे. इसी दौरान राजस्थान की पारी के आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर ध्रुव जुरेल को धोनी ने रन आउट कर दिया. मथीशा पथिराना की गेंद पर  बल्लेबाज़ ने रन लेना चाहा लेकिन धोनी ने गेंद को पकड़ने के लिए अपने राइट में डाइव किया और एक सटीक थ्रो के साथ राजस्थान के बल्लेबाज़ को रन आउट कर फैंस को झूमने के लिए मजबूर कर दिया. इसीलिए तो फैंस कहते हैं कि धोनी की फुर्ती और गेम रीडिंग पर कभी शक नहीं करना चाहिए. 

मैदानी अंपायर ने हालांकि थर्ड अंपायर की मदद ली लेकिन रिप्ले देखने पर साफ पता चल रहा था कि बल्लेबाज़ क्रीज़ में पहुंचने से काफी दूर रह गया और राजस्थान ने विकेट गंवा दिया. मैच में 32 रनों से आखिर में राजस्थान ने जीत दर्ज की लेकिन दिल धोनी जीतकर ले गए. मैच के बाद धोनी ने जयपुर में खेली गई अपनी 183 रनों की पारी का भी ज़िक्र किया. जो कि उन्होंने इसी मैदान पर साल 2005-06 के दौरान श्रीलंका के खिलाफ खेली ती. इसके अलवा राजस्थान की टीम को इस जीत से फायदा हुआ और अब टीम चेन्नई को पछाड़कर प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है.

मैच की अगर बात करें राजस्थान ने टीम धोनी एंड कंपनी को 32 रन से मात देकर प्वाइंट्स टेबल में नंबर एक पायदान पर कब्जा कर लिया. जीत के लिए मिले 203 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई की शुरुआत खराब रही. और पिछले कुछ मैचों बेहतरीन पारी खेलने वाले डेवोन कॉनवे (8) इस बार टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दे सके, तो दूसरे ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ (47) उम्दा बल्लेबाजी को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके.

इसके अलावा टीम को इस बार अजिंक्य रहाणे (15) और अंबाती रायुडु (0) से भी मदद नहीं मिली. एक छोर पर शिवम दुबे  (52) ने उम्दा पारी खेली, लेकिन लगातार बढ़ते जरूरी औसत पर वह पीछे होते गए, तो मोईन अली (23) और रवींद्र जडेजा (23) का प्रहार भी खासी देरी से आया. यह देखते हुए खासी हैरानी हुई कि जब पीछे धोनी जैसा बल्लेबाज भी डगआउट में था, जो चेन्नई ने अटैक करने में इतनी देर क्यों कर दी. सुपर किंग्स की हार इस लिहाज से और ज्यादा फैंस को चिढ़ाने वाली रही कि धोनी डग आउट में बैठे के बैठे रह गए. और मैच चेन्नई के हाथ से निकल गया. सुपर किंग्स कोटे के 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 170 रन ही बना  सके.

राजस्थान के बॉलरों ने भी उम्दा गेंदबाजी की. उसके स्पिनर एडम जंपा ने तीन, अश्विन ने दो और कुलदीप यादव ने एक विकेट लिया. यशस्वी जयसवाल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

ये भी पढें:

मैदान में लेटकर 'दाल मखनी-दाल मखनी' चिल्लाने लगे निकोलस पूरन, फैंस को पसंद आ रही लखनऊ के बैटर की हिंदी, देखें Video

'मिस्ट्री बॉलर' ने लाइव मैच में जला दी दिमाग की बत्ती, बैटर को ऐसे दिया गच्चा, देख धोनी को भी नहीं हुआ यकीन

IPL 2023:"धोनी रिव्यू सिस्टम फेल", चेन्नई सुपर किंग्स ने गंवाया DRS तो सोशल मीडिया पर भड़के फैंस

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com