विज्ञापन
This Article is From Sep 24, 2024

IND vs BAN: "देश के लिए नहीं..." टेस्ट क्रिकेट को लेकर भारतीय खिलाड़ी का बड़ा बयान आया सामने

IND vs BAN: 2014 में बर्मिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ भारत के लिए डेब्यू करने वाले कुलकर्णी ने भारत के लिए 12 वनडे मैच और दो टी20 मैच खेले, जिसमें उन्होंने कुल 22 विकेट लिए.

IND vs BAN: "देश के लिए नहीं..." टेस्ट क्रिकेट को लेकर भारतीय खिलाड़ी का बड़ा बयान आया सामने
Dhawal Kulkarni on Test Cricket

Dhawal Kulkarni on Test Cricket: भारत के पूर्व तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी ने कहा कि उन्हें देश के लिए टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलने का कोई अफसोस नहीं है और वह घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए अपने पांच रणजी ट्रॉफी खिताब से संतुष्ट हैं. 2014 में बर्मिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ भारत के लिए पदार्पण करने वाले कुलकर्णी ने देश के लिए 12 वनडे मैच और दो टी20 मैच खेले, जिसमें उन्होंने कुल 22 विकेट लिए. 35 वर्षीय तेज गेंदबाज को अपने प्रभावशाली घरेलू करियर के बावजूद कभी टेस्ट क्रिकेट में देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका नहीं मिला. 96 प्रथम श्रेणी मैचों में उन्होंने मुंबई के लिए 27.11 की औसत से 285 विकेट लिए, जिसमें 15 बार पांच विकेट शामिल हैं.

कुलकर्णी ने बताया कि उनके समय में भारतीय टीम में भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, उमेश यादव और ईशांत शर्मा जैसे अच्छे तेज गेंदबाज थे, जिससे टीम में उनके मौके कम हो गए. कुलकर्णी ने आईएएनएस से कहा, "मेरे समय में भारतीय टीम में तेज गेंदबाज थे जो अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे और इसी वजह से मैं टेस्ट नहीं खेल पाया. मुझे इसका कोई अफसोस नहीं है. मैंने जब भी भारत के लिए खेला, मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और मैं इससे संतुष्ट हूं. मैंने मुंबई के साथ पांच रणजी खिताब जीते हैं जो एक बड़ी उपलब्धि है और मैं इससे बहुत खुश हूं."

दिग्गज एमएस धोनी और रोहित शर्मा के बीच नेतृत्व कौशल में अंतर के बारे में पूछे जाने पर, तेज गेंदबाज ने कहा, "मुझे माही (MS Dhoni) के नेतृत्व में ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला, लेकिन रोहित की कप्तानी में मैंने काफी खेला है. उनके जैसा कप्तान होना जरूरी है. वह टीम के हर एक सदस्य की बात सुनते हैं और यही बात उन्हें एक पसंदीदा कप्तान बनाती है. वह बहुत स्वागत करने वाले हैं और पूरी टीम को एक साथ बांधते हैं. यह उनकी सबसे बड़ी खूबी है. वह खिलाड़ियों को आत्मविश्वास देते हैं, क्योंकि उन्हें खुद को साबित करने के लिए कम से कम 7-8 मौके मिलते हैं."

उन्होंने कहा, "धोनी हमेशा एक कदम आगे की सोचते हैं. आईपीएल में उनकी फील्ड प्लेसमेंट बहुत अनोखी है. वह मैदान पर हर चीज का इस्तेमाल करते रहते हैं. उनके पास बहुत अनुभव है, इसलिए रोहित और धोनी अलग-अलग कप्तान हैं." रिटायरमेंट के बाद अपने भविष्य के प्रयासों के बारे में पूछे जाने पर कुलकर्णी ने कहा, "मैं अपना होमवर्क कर रहा हूं (एक कोच के रूप में). मुझे आईपीएल या भारतीय टीम में कोच बनने के लिए सभी मानदंडों पर खरा उतरना होगा." कुलकर्णी मौजूदा लीजेंड्स क्रिकेट लीग में इंडिया कैपिटल्स टीम का हिस्सा हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: