विज्ञापन
This Article is From Apr 10, 2024

किसके लिए Dhanashree Verma ने खुद को बताया चीयरलीडर?

'Am Your Biggest Cheerleader': धनश्री वर्मा ने कहा, 'मैं आपकी सबसे बड़ी चीयरलीडर हूं. मैं हमेशा आपका 100 प्रतिशत समर्थन करूंगी. अपने 150वें आईपीएल मैच का लुत्फ उठाएं. हल्ला बोल.'

किसके लिए Dhanashree Verma ने खुद को बताया चीयरलीडर?
Dhanashree Verma, Yuzvendra Chahal

'Am Your Biggest Cheerleader': गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैदान में उतरते ही राजस्थान रॉयल्स के अनुभवी खिलाड़ी युजवेंद्र चहल ने एक खास उपलब्धि प्राप्त कर ली है. वह देश के प्रतिष्ठित लीग में 150 मुकाबले खेलने वाले 26वें खिलाड़ी बन गए हैं. चहल की खास उपलब्धि पर उनकी पत्नी धनश्री वर्मा का भी रिएक्शन सामने आया है. उन्होंने चहल को खास अंदाज में बधाई दी है. इस पल का एक खूबसूरत वीडियो राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर साझा किया है. 

राजस्थान की ओर से साझा किए गए वीडियो में धनश्री वर्मा को कहते हुए सुना जा सकता है, 'हे युजी, आपको 150वें आईपीएल मैच के लिए बधाई. मैंने यह बात पहले भी कही है और आज भी कहूंगी. आपने जिस तरह से अपनी पिछली टीम और अब राजस्थान रॉयल्स के लिए योगदान दे रहे हैं उस पर गर्व है.'

उन्होंने आगे कहा, 'आप जिस तरह से खेलते हैं और हर बार धमाकेदार तरीके से वापसी करते हैं. उस पर हमें गर्व है. जब भी मैच में दबाव होता है आप ही एक गेंदबाज होते हैं जो विकेट चटकाते हैं.'

धनश्री वर्मा ने आगे कहा, 'मैं आपकी सबसे बड़ी चीयरलीडर हूं. मैं हमेशा आपका 100 प्रतिशत समर्थन करूंगी. अपने 150वें आईपीएल मैच का लुत्फ उठाएं. हल्ला बोल.'

युजवेंद्र चहल का आईपीएल करियर

बात करें युजवेंद्र चहल के आईपीएल करियर के बारे में तो उन्होंने खबर लिखे जाने तक 150 मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनको 148 पारियों में 21.26 की औसत से 195 सफलता हाथ लगी है. आईपीएल में चहल के नाम 1 बार 5 विकेट चटकाने का कारनामा है.

यह भी पढ़ें- धोनी ने बताया किस सीजन में थी CSK की सबसे मजबूत टीम, धुरंधरों से भरा पड़ा था चेन्नई
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com