Josh Hazlewood Dismissed Devdutt Padikkal: करीब नौ महीने बाद देवदत्त पडिक्कल को टीम इंडिया में टेस्ट क्रिकेट के लिए शामिल किया गया था, लेकिन मिले इस सुनहरे मौके को 24 वर्षीय बल्लेबाज बिल्कुल भुना नहीं पाया है. पर्थ टेस्ट में ब्लू टीम की तरफ से तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी के लिए उतरे देवदत्त ने कुल 23 गेंदों का सामना किया. इस बीच वह खाता भी नहीं खोल पाए.
जोश हेजलवुड के शिकार बने पडिक्कल
पर्थ टेस्ट की पहली पारी में देवदत्त पडिक्कल से ब्लू टीम को काफी आस थी, लेकिन तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए वह उन उम्मीदों पर पूरी तरह से विफल हुए हैं. विपक्षी टीम की तरफ से पारी का 11वां ओवर डालने आए हेजलवुड की आखिरी गेंद पर वह कवर की दिशा में शॉट लगाने के प्रयास में विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों लपके गए.
Devdutt Padikkal dismissed for a 23 ball duck.#INDvsAUS #indvsauslive pic.twitter.com/In0yo8KIvU
— 𝓜𝓲𝓬𝓱𝓪𝑒𝓵 (@Michael81704) November 22, 2024
देवदत्त पडिक्कल ने श्रीलंका के खिलाफ किया था डेब्यू
देवदत्त पडिक्कल ने टीम इंडिया की तरफ से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सात मार्च 2024 को धर्मशाला में डेब्यू किया था. इस दौरान वह अपने पहले टेस्ट मुकाबले में चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 103 गेंद में 63.10 की स्ट्राइक रेट से 65 रन बनाने में कामयाब हुए थे. इस बीच उनके बल्ले से 10 चौके और एक छक्का निकला था.
पर्थ टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया की स्थिति नाजुक
पर्थ में विपक्षी टीम के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला ब्लू टीम का गलत साबित होता हुआ नजर आ रहा है. पहले दिन के लंच तक भारतीय टीम ने महज 51 रनों के स्कोर पर अपने चार बड़े विकेट गंवा दिए हैं. टीम के लिए आउट होने वाले खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल(0), केएल राहुल (26), देवदत्त पडिक्कल (0) और विराट कोहली (05) हैं.
यह भी पढ़ें- VIDEO: पहले ही मैच में टीम इंडिया के साथ हुआ 'धोखा'! केएल राहुल को अंपायर ने विवादास्पद तरीके से दिया आउट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं