नाबाद शतक जमाकर भारत को बड़ा लक्ष्य हासिल करवाने में अहम भूमिका निभाने वाले मैन आफ द मैच रोहित शर्मा ने आज यहां कहा कि बड़ी पारी खेलकर वह बहुत खुश हैं क्योंकि उन्हें लंबे समय से इसका इंतजार था।
रोहित ने नाबाद 141 रन बनाए जिससे भारत ने एक विकेट पर 362 रन बनाकर ऑस्ट्रेलियाई स्कोर को बौना साबित कर दिया। रोहित ने सलामी बल्लेबाज के रूप में पहली बार शतक जमाया।
इससे पहले मई 2010 में जिम्बाब्वे के खिलाफ आखिरी शतक लगाने वाले रोहित ने कहा, ‘मेरे लिए बड़ी पारी खेलना बहुत महत्वपूर्ण था। इसमें काफी लंबा समय लगा लेकिन मैं यह कहना चाहूंगा कि कड़ी मेहनत का फल जरूर मिलता है।’
उन्होंने कहा, ‘मैं शुरू से आखिर तक क्रीज पर टिके रहना चाहता था। मैं इस बात से सहमत हूं कि मैंने (पिछले कुछ समय में) कुछ बेवकूफाना शाट खेलकर अपना विकेट गंवाया और इसलिए मुझे इस शतक की सख्त दरकार थी।’ रोहित ने शिखर धवन (95) और विराट कोहली (नाबाद 100) के शतकीय साझेदारियां की।
उन्होंने कहा, ‘शिखर और मैं दोनों ही पिच को अच्छी तरह से समझते थे और हमने अच्छी रन गति बनाए रखी। विराट ने दमदार पारी खेली। उनकी पारी की जितनी भी तारीफ की जाए कम है।’
कोहली ने भी रोहित की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, ‘मैं रोहित से कह रहा था कि आज उसका दिन है। वह हमारे युवा बल्लेबाजों में सर्वश्रेष्ठ है और टी20 का खतरनाक खिलाड़ी है।’
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों पर शार्ट पिच गेंदों की बौछार की लेकिन आज उनकी यह रणनीति नहीं चली।
कोहली ने कहा, ‘मैं भी गेंद को अच्छी तरह से हिट कर रहा था। मैंने कल नेट्स पर बल्लेबाजी नहीं की थी और केवल कुछ थ्रो पर बल्लेबाजी की थी लेकिन मैं शार्ट पिच गेंदों को लेकर चिंतित नहीं था। मैंने शुरू में ही ऐसी कुछ गेंदों को पुल किया और उन्होंने हाफ वाली पर गेंद करनी शुरू कर दी।’ सलामी बल्लेबाज धवन ने कहा कि वह केवल अच्छी शुरुआत चाहते थे।
उन्होंने कहा, ‘जब हमें अच्छी शुरुआत मिल गई तो फिर हमने रन गति बनाए रखी। हमें शुरू में ही जोखिम भरे शाट खेलने की जरूरत नहीं थी। मुझे खुशी है कि रोहित आज शतक लगाने में सफल रहा क्योंकि पिछले कुछ महीनों से वह अच्छा खेल रहा था।’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं