विज्ञापन
This Article is From Sep 16, 2014

अहम खिलाड़ियों के बिना सुपरकिंग्स का सामना करने उतरेंगे नाइट राइडर्स

अहम खिलाड़ियों के बिना सुपरकिंग्स का सामना करने उतरेंगे नाइट राइडर्स
हैदराबाद:

कई अहम खिलाड़ियों की गैर-मौजूदगी से कमजोर हुई आईपीएल चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स को बुधवार को चैम्पियन्स लीग टी20 के ग्रुप (ए) के पहले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स के रूप में कड़ी चुनौती का सामना करना होगा।

आईपीएल टी20 प्रतियोगिता में सफलता के साथ आत्मविश्वास से भरी केकेआर की टीम चैम्पियन्स लीग में अपना दम दिखाने को तैयार थी, लेकिन टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले अहम खिलाड़ियों क्रिस लिन और मोर्ने मोर्कल की चोट और बांग्लादेश क्रिकेट संघ से साकिब अल हसन के एनओसी लेने के नाकाम रहने के कारण टीम को नुकसान हुआ है।

गौतम गंभीर की अगुआई वाली टीम चैम्पियन्स लीग में अब तक उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में नाकाम रही है। टीम ने 20011 और 2012 में ग्रुप चरण में जगह बनाई थी लेकिन इससे आगे बढ़ने में नाकाम रही।

गंभीर ने कहा, चैम्पियन्स लीग में हमारा रिकॉर्ड बहुत अच्छा नहीं है। उम्मीद करते हैं कि हम इसमें सुधार कर पाएंगे। चैम्पियन्स लीग ऐसा टूर्नामेंट है, जिसे हमने जीता नहीं है और हमारे पास ऐसी टीम है जो किसी भी टूर्नामेंट को जीत सकती है। इसलिए इस बार हम टूर्नामेंट जीतने के लिए प्रेरित हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com