
DC vs RR IPL 2025 Highlights: दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान के बीच अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली में खेले जा रहे मुकाबले में राजस्थान-दिल्ली के बीच मैच हुआ टाई हो गया है और सीजन का पहला सुपर ओवर दिल्ली कैपिटल्स ने जीत लिया. दिल्ली ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पांच विकेट पर 188 रन बनाए थे जिसके जवाब में राजस्थान ने भी 188 रन बनाकर मैच टाई करा दिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स को अभिषेक पोरेल ने 37 गेंदों में 49 रनों की पारी खेली. केएल राहुल ने 32 गेंदों में 38 रन बनाए, जिसके बाद कप्तान अक्षर पटेल (14 गेंदों में 34 रन) और ट्रिस्टन स्टब्स (18 गेंदों में नाबाद 34) ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स को 175 रनों के पार पहुंचाया था.
इससे पहले दिल्ली के खिलाफ राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.
दिल्ली कैपिटल्स प्लेइंग इलेवन: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेट कीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा
राजस्थान रॉयल्स प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, नितीश राणा, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं