
14.5 ओवर (4 रन) चौका!!! राहुल ले बल्ले से आती हुई इस ओवर की दूसरी बाउंड्री| फुल टॉस गेंद को गाइड किया पॉइंट फील्डर के बाँए ओर से गई गेंद सीधे डीप पॉइंट बाउंड्री की ओर जहाँ से राहुल को मिला चार रन|
14.4 ओवर (1 रन) फुल लेंथ की गेंद को डीप कवर्स की ओर ड्राइव करते हुए एक रन लिया|
14.3 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की दिशा में इस गेंद को खेला जहाँ से एक रन का मौका बन पाया|
14.2 ओवर (6 रन) सिक्स!!! ओहोहोहो!!! बेहतरीन कवर ड्राइव| 70 मीटर का फ्लैट सिक्स!! हवा में थी लेकिन गैप में गई, करारा छह कह सकते हैं, शानदार फॉर्म में नज़र आते हुए बल्लेबाज़ राहुल| किसी भी फील्डर के पास कोई मौका नहीं गेंद को रोकने का, बाउंड्री के ठीक बाहर जाकर गिरी गेंद|
14.1 ओवर (0 रन) कैच ड्रॉप!!! लिकेश राहुल को मिलता हुआ 50 रनों के स्कोर पर एक और जीवनदान| फुल लेंथ की गेंद को कवर्स की दिशा में पूरे पॉवर के साथ खेला| हवा में गई बॉल फील्डर वहां मौजूद मार्कस स्टोइनिस के हाथ में लगकर बॉल ज़मीन में जा गिरी| बड़ा मौका यहाँ पर दिल्ली के फील्डर गंवाते हुए|
टाइम आउट का हुआ समय!!! 14 ओवर की समाप्ति के बाद 128/1 पंजाब| अब बाक़ी बची 36 गेंदों पर कितने बड़े स्कोर तक जा पाएगी पंजाब की टीम ये देखना दिलचस्प होगा...
13.6 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को पॉइंट की ओर कट किया| फील्डर फील्डर पीछे मौजूद, रन का मौका नही बन पाया|
13.5 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ लोकेश राहुल ने अपना अर्धशतक पूरा किया| आगे डाली गई गेंद को डीप पॉइंट की ओर पुश करते हुए 1 रन हासिल कर लिया|
13.4 ओवर (1 रन) पॉइंट की ओर जगह बनाकर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नही हुआ|
13.3 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली हुई गेंद को लॉन्ग ऑन की तरफ खेलकर सिंगल लिया|
13.2 ओवर (0 रन) पॉइंट की ओर जगह बनाकर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नही हुआ|
13.1 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को शॉर्ट थर्ड मैन की तरफ खेलकर सिंगल लिया|
12.6 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति| फुल लेंथ की गेंद को डीप कवर्स की ओर ड्राइव करते हुए 1 रन लिया|
12.5 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को मिड ऑफ की ओर खेलकर सिंगल लिया|
क्रिस गेल बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
12.4 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!!! बड़ी विकेट इस ओवर में आई| 122 रनों की अहम साझेदारी का हुआ अंत| डीप पॉइंट बाउंड्री पर धवन का एक आसान सा कैच| मेरीवाला को मिली उनकी पहली विकेट| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई फुल लेंथ की गेंद| स्लाइस किया उसे ऑफ़ साइड पर और हवा में चली गई गेंद| शॉट खेलने के दौरान एक हाथ बल्ले से भी छूट गए था जिसकी वजह से दूरी नहीं हासिल हुई| सीमा रेखा के आगे फील्डर गब्बर ने पकड़ा एक आसान सा कैच| 122/1 पंजाब|
12.3 ओवर (1 रन) पॉइंट की दिशा में गेंद को खेला जहाँ से एक रन का मौका बन गया|
12.2 ओवर (1 रन) धीमी गति की गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला, एक रन का मौका ही बन पाया|
12.1 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की गेंद को मिड ऑफ़ की दिशा में खेला लेकिन गैप नहीं मिल पाया|
11.6 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई फुल लेंथ की गेंद को डीप पॉइंट की ओर गाइड करते हुए 1 रन निकाला| 12 ओवर के बाद 120 बिना किसी नुकसान के पंजाब|
11.5 ओवर (0 रन) बाउंसर डाली गई गेंद जिसको मयंक कट करने गए| बल्ले पर नही आई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई|
11.4 ओवर (1 रन) फुल लेंथ की गेंद को कवर्स की दिशा में खेला जहाँ से एक रन का मौका बन गया|
11.3 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई फुल लेंथ की गेंद को थर्ड मैन की दिशा में स्लाइस कर दिया| डीप में फील्डर तैनात, एक ही रन मिला|
11.2 ओवर (1 रन) मिड ऑफ़ पर गेंद को खेला और तेज़ी से रबाडा के आगे से रन भाग लिया|
11.1 ओवर (2 रन) कैच ड्रॉप!!! लोकेश राहुल को मिली 42 रनों के स्कोर पर जीवनदान| गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला| हवा में गई बॉल पृथ्वी शॉ ने अपने दाँए ओर डाईव लगाकर कैच पकड़ना चाहा लेकिन गेंद हाथ को लगाकर ज़मीन पर जा गिरी| इसी बीच दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 2 रन तेज़ी से पूरा किया|
10.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ इस ओवर की हुई समाप्ति| इस ओवर से आये 20 रन| मिड ऑफ़ की दिशा में गेंद को खेला जहाँ से एक रन का मौका बन गया| 114/0 पंजाब|
10.5 ओवर (0 रन) डॉट बॉल!! ऊपर डाली गई गेंद को लेग साइड पर मारने गए लेकिन पैड्स पर खा बैठे गेंद|
10.4 ओवर (6 रन) छक्का!! तीसरा मैस्किमम इस ओवर से आता हुआ| इस बार राहुल ने अपना हाथ खोला| शरीर पर आती हुई छोटी गेंद को फाइन लेग की दिशा में पुल कर दिया| बल्ले से लगने के बाद फाइन लेग बाउंड्री के काफी अंदर जाकर गिरी गेंद|
10.3 ओवर (1 रन) इस बार गेंद को गैप में ढकेला जहाँ से एक रन मिल गया|
10.2 ओवर (6 रन) छक्का!!! बैक टू बैक बाउंड्री यहाँ पर मयंक के बल्ले से आती हुई| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को फाइन लेग की ओर पुल किया| बल्ले और गेंद का हुआ शानदार संपर्क गेंद गई सीधे स्टैंड में और मिला सिक्स|
10.1 ओवर (6 रन) छक्का!!! इसी के साथ पंजाब के 100 रन पूरे हुए| कमाल का ये शॉट वो भी सामने की तरफ| ऊपर डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑफ़ के ऊपर से उठाकर मार दिया| गेंद बल्ले से लगने के बाद स्टैंड्स में जाकर गिरी और मिला छह रन|
मैच रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
14.6 ओवर (0 रन) बाउंसर डाली गई गेंद को राहुल ने देखा और समझेदारी दिखाते हुए डक कर दिया|