
4.5 ओवर (1 रन) गुड लेंथ की गेंद को मिड ऑन की ओर पुश करते हुए सिंगल लिया|
4.4 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और सीधे बल्ले से सामने की ओर पुश किया| गेंदबाज़ ने बॉल को खुद ही फील्ड कर लिया|
4.3 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर जाकर फाइन लेग की ओर शॉट लगाना चाहते थे| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद एक टप्पा खाती हुई शॉर्ट फाइन लेग की ओर गई| जहाँ से एक रन मिला|
4.2 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को स्क्वायर लेग की ओर खेलकर एक रन लिया|
4.1 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड ऑफ की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नही आया|
3.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल!!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति| विकेट लाइन की गेंद को त्रिपाठी ने सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|
3.5 ओवर (0 रन) बैकफुट से बल्लेबाज़ ने कवर्स की ओर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नही हुआ|
राहुल त्रिपाठी बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
3.4 ओवर (0 रन) आउट!!! स्टम्प!!! पहला झटका कोलकाता को लगता हुआ| 15 रन बनाकर नितीश राणा लौट गए पवेलियन| अक्षर पटेल ने छक्का खाने के ठीक बाद किया बल्लेबाज़ का शिकार| एक बार फिर से बड़े शॉट के लिए गए| आगे आकर मारने का प्रयास किया| पटेल ने लाइन को बदला और बाहर डाल दिया| राणा जी क्रीज़ के काफी आ गए थे जिसकी वजह से वापसी करने का मौका नहीं बन पाया| पन्त ने बेल्स उड़ाकर काम तमाम किया| 25/1 कोलकाता|
3.3 ओवर (6 रन) छक्का!!! इस बार राणा के बल्ले से आती हुई बाउंड्री| आगे डाली गई गेंद को रिवर्स स्वीप खेला| बल्ले और गेंद का हुआ शानदार संपर्क| पॉइंट फील्डर के ऊपर से गई गेंद सीधे स्टैंड में और मिला सिक्स|
3.2 ओवर (1 रन) फाइन लेग की ओर फ्लिक करते हुए सिंगल लिया|
3.1 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की डाली हुई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और सीधे बल्ले से मिड ऑन की ओर पुश किया| गेंदबाज़ ने बॉल को खुद ही फील्ड कर लिया|
2.6 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए सिंगल लिया|
2.5 ओवर (0 रन) मिड ऑफ की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नही आया|
2.4 ओवर (4 रन) चौका!!! गिल के बल्ले से आती हुई बाउंड्री| आके आकर ऑफ स्टंप पर पटकी हुई गेंद को लॉन्ग ऑफ की दिशा में खेला| फील्डर वहां मौजूद नही गेंद गई तेज़ी के साथ मिला रेखा के बाहर मिला चार रन|
2.3 ओवर (1 रन) मिडिल स्टंप पर डाली गई गेंद को पॉइंट की ओर हलके हाथों से खेलकर सिंगल लिया|
2.2 ओवर (1 रन) बैकफूट से डीप कवर्स की ओर बल्लेबाज़ ने पंच किया जहाँ से सिंगल आया|
2.1 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद को मिड ऑफ की ओर खेलकर सिंगल लिया|
1.6 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को थर्ड मैन की ओर गाइड करते हुए सिंगल लिया|
1.5 ओवर (4 रन) चौका!! पहली बाउंड्री इस मुकाबले में आती हुई| ऑफ़ स्टम्प के बाहर से इस गेंद को खीचकर मिड विकेट बाउंड्री की तरफ पुल किया| बल्ले से लगने के बाद गेंद सीधा बाउंड्री लाइन की तरफ निकल गई जहाँ से चार रन का मौका बन गया|
1.4 ओवर (0 रन) फुल टॉस डाली गई गेंद को राणा ने सामने की ओर पुश किया| गेंदबाज़ ने उसे खुद ही फील्ड किया|
1.3 ओवर (0 रन) ओह!! इस बार गेंद को शाइन के साथ फेंका और बल्लेबाज़ को स्विंग से बीट कराने में कामयाब हुए|
1.2 ओवर (0 रन) पॉइंट की दिशा में गेंद को टैप किया| रन की मांग थी लेकिन दूसरे बल्लेबाज़ ने मना कर दिया|
1.1 ओवर (1 रन) गुड लेंथ गेंद को मिड ऑफ़ की तरफ पुश करते हुए सिंगल हासिल किया|
दूसरे छोर से कगिसो रबाडा गेंदबाजी के लिए आते हुए...
0.6 ओवर (0 रन) पॉइंट की ओर जगह बनाकर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नही हुआ|
0.5 ओवर (1 रन) लेग साइड की ओर गिल ने खेलकर एक रन लिया|
0.4 ओवर (0 रन) आगे आकर गुड लेंथ की गेंद को फ्लिक करने गए| पैड्स को लगकर गेंद शॉर्ट फाइन लेग की ओर गई| फील्डर वहां मौजूद, रन नही मिला|
0.3 ओवर (1 रन) एक और सिंगल आता हुआ| तीन गेंद लगतार तीन रन मिलता हुआ| लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को स्क्वायर लेग की ओर पुश करते हुए एक रन पूरा किया|
0.2 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को गिल ने पॉइंट की ओर पुश करते हुए तेज़ी से एक रन निकाला|
0.1 ओवर (1 रन) पहली गेंद पहला रन!!! पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर सिंगल लिया|
दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ दिल्ली की टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है| कोलकाता के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का भार शुबमन गिल और नितीश राणा के कंधो पर होगा| पहला ओवर लेकर इशांत शर्मा तैयार...
दिल्ली प्लेइंग-XI- पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, स्टीव स्मिथ, ऋषभ पंत, मार्कस स्टोइनिस, शिमरॉन हेटमायर, अक्षर पटेल,ललित यादव, कगिसो रबाडा, इशांत शर्मा, आवेश खान
कोलकाता प्लेइंग-XI- शुबमन गिल, नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, सुनील नारेन, इयोन मॉर्गन, दिनेश कार्तिक, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, प्रसिद्ध कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती, शिवम मावी
टॉस - दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया...
हेलो एंड वेलकम दोस्तों स्वागत है आपका इंडियन टी20 लीग के मुकाबले नम्बर-25 में हमारे साथ जहाँ दिल्ली और कोलकाता के बीच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा| पॉइंट्स टेबल की अगर बात करें तो दिल्ली फिलहाल 8 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर काबिज़ है जबकि कोलकाता के पार 4 ही अंक हैं जिसके साथ वो पांचवें नम्बर पर बैठी है| जो भी इस मुकाबले में दो अंक हासिल करेगा ऊपर की ओर छलांग लगाता हुआ दिखेगा| हाँ अगर दिल्ली जीत जाती है तो उसके पास टॉप पर पहुँचने का एक सुनहरा मौका होगा| ऐसे में देखना ये है कि क्या कोलकाता जीत की राह पकड़ती है या उनके लिए दिल्ली रास्ते का रोड़ा बनती है|
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
4.6 ओवर (4 रन) ओहोहोहो!!! शानदार कवर ड्राइव!!! क्लासिकल क्रिकेटिंग शॉर्ट!!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई लेंथ में छोटी गेंद को त्रिपाठी ने गेंद की लाइन के पीछे बल्ला लाया| ड्राइव किया शॉट कवर और पॉइंट फील्डर के बीच से कवर्स बाउंड्री की ओर, गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए|