चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स लेटेस्ट स्कोर

14.6 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए| 15 ओवर के बाद 93/4 चेन्नई|

14.5 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया|


14.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को जगह बनाकर पॉइंट की दिशा में खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन का मौका नहीं बन सका|

14.3 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद को हलके हाथों से ऑफ साइड की ओर खेलकर सिंगल लिया|

14.2 ओवर (1 रन) सिंगल!! कवर्स की ओर गेंद को खेलकर एक रन निकाला|

14.1 ओवर (1 रन) बैकफुट से गेंद को कवर्स की ओर खेला, एक रन आया|

13.6 ओवर (1 रन) फुलर लेंथ बॉल धोनी के लिए| सीधे बल्ले से उसे इज्ज़त देते हुए सामने की तरफ खेला जहाँ से एक रन का ही मौका बन पाया| 88/4 चेन्नई| 36 गेंद शेष, कितना स्कोर बनेगा?

13.5 ओवर (1 रन) धीमी गति की गेंद, गति परिवर्तन, शॉट थर्ड मैन की दिशा में हलके हाथ से खेलकर एक रन पूरा किया, बड़ा शॉर्ट खेलने का जोखिम नहीं उठाया इस गेंद पर, चालाकी भरी बल्लेबाज़ी|

13.4 ओवर (1 रन) इस बार मिड ऑफ़ पर हलके हाथों से गेंद को पुश किया| हेटमायर वहां पर तैनात, उसके आगे से भागकर धोनी ने रन भाग लिया|

13.3 ओवर (0 रन) पॉइंट की दिशा में गेंद को टैप किया| रन की मांग थी लेकिन दूसरे बल्लेबाज़ ने मना कर दिया|

13.2 ओवर (0 रन) फुलर लेंथ बॉल को धोनी ने मिड ऑफ़ की तरफ खेला लेकिन गैप हासिल नहीं हुआ|

13.1 ओवर (0 रन) धोनी के लिए लेंथ बॉल!! उसे बैकफुट से पंच किया ऑफ़ साइड पर लेकिन फील्डर नहीं मिल पाया|

इस मुकाबले का दूसरा टाइम आउट यहाँ पर आता हुआ!!! 13 ओवर की समाप्ति के बाद 85/4 है चेन्नई, धोनी और अम्बाती समझदारी से बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं| दिल्ली को विकेट की तलाश!! कितना स्कोर जाएगा?

12.6 ओवर (1 रन) डीप कवर्स की ओर गेंद को ड्राइव करते हुए सिंगल लिया| 13 ओवर के बाद 85/4 चेन्नई|

12.5 ओवर (1 रन) सिंगल!! ऑफ साइड की ओर गेंद को खेलकर बल्लेबाज़ ने हासिल कर लिया|

12.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं| प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को शॉट खेलने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

12.3 ओवर (1 रन) कवर्स की ओर गेंद को ड्राइव करते हुए सिंगल लिया|

12.2 ओवर (1 रन) कवर्स की ओर गेंद को ड्राइव किया, एक रन हो गया|

12.1 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद को धोनी ने लॉन्ग ऑफ की ओर खेला, एक रन मिला|

11.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

11.5 ओवर (4 रन) चौका!!! इस ओवर से दूरी बाउंड्री हासिल करते हुए  रायुडू यहाँ पर| ऊपर डाली गई गेंद को कवर्स की दिशा में उड़ाकर खेला| गैप में गई बॉल सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|

11.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, ऑफ़ साइड पर गेंद को स्क्वायर ड्राइव किया लेकिन गैप नहीं मिल पाया|

11.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, ऑन ड्राइव तो किया लेकिन नतीजा कुछ भी नहीं|

11.2 ओवर (4 रन) बाउंड्री!!! बेहतरीन कट शॉर्ट!!! चौका मिलेगा!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद पर करारा कट किया| बाहें खोलने का मौका मिला और पूरा फायदा उठाया| हवा में थी लेकिन गेंद फील्डर के बाईं ओर से तेज़ी से निकल गई| डीप पॉइंट बाउंड्री के पार गोली की रफ़्तार से चार रन के लिए|

11.1 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को पंच शॉट खेलने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

10.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| थोड़ा तेज़ गति से आई ये गेंद जिसे माही ने डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं हुआ| 72/4 चेन्नई|

10.5 ओवर (1 रन) एक और सिंगल यहाँ पर आता हुआ, बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|

10.4 ओवर (1 रन) इस बार धोनी के सामने फ्लाईटेड बॉल जिसे उन्होंने कवर्स की तरफ खेला और रन हासिल किया|

10.3 ओवर (0 रन) बैकफुट पंच किया कवर्स की तरफ लेकिन गैप हासिल नहीं हो पाया|

10.2 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

10.1 ओवर (0 रन) पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा लेकिन गैप नहीं मिल पाया|

मैच रिपोर्ट