सुरेश रैना
नई दिल्ली:
हाल में तीन मैचों की टी-20 सीरीज में भारत की ऑस्ट्रेलिया पर 3-0 की क्लीनस्वीप जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले मध्यक्रम के बल्लेबाज सुरेश रैना को लगता है कि इस जीत ने अगले महीने होने वाली विश्व ट्वेंटी-20 चैम्पियनशिप से पहले टीम के खिलाड़ियों के आत्मविश्वास में बढ़ोतरी की है।
ऑस्ट्रेलिया ने हालांकि भारत के खिलाफ अपनी दोयम दर्जे की टीम उतारी थी क्योंकि इसमें स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर और जेम्स फाकनर जैसे खिलाड़ी तीन में से एक मैच ही खेले थे। रैना ने प्रतिद्वंद्वी टीम की इस कमी के बावजूद कहा कि भारत ने सीरीज में काफी मजबूत प्रदर्शन किया।
रैना ने कहा, ‘‘आप जिस भी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ खेलो, हमारे लिए ऑस्ट्रेलिया को उनकी ही सरजमीं पर हराना अहम था। हम उन्हें 2-0 से हरा चुके थे, हम दुनिया की नंबर एक रैंकिंग की टी-20 टीम हैं। यह जीत इस बात को दर्शाती है कि हमने अच्छी तैयारी की थी। इससे हमें विश्व टी-20 से पहले हमें कुछ अधिक फायदा मिलेगा। इसका श्रेय कप्तान और सहयोगी स्टाफ को दिया जाना चाहिए।’’
रैना ने चौथे नंबर पर खेलते हुए तीसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय में मैच विजयी नाबाद 49 रन की पारी खेली थी जबकि वह चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ इंडियन प्रीमियर लीग के आठ सत्र में ज्यादातर तीसरे नंबर पर ही खेलते थे।
उत्तर प्रदेश के इस बायें हाथ के बल्लेबाज ने कहा, ‘‘टी-20 में ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी अहम है क्योंकि इससे आपको अपने लक्ष्यों के लिए योजना बनाने और इसके कार्यान्वयन में मदद मिलती है। मैं चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए तीसरे नंबर पर खेल चुका हूं लेकिन टीम विश्व टी-20 के लिए पूरी तरह तैयार हूं।’’
रैना का मानना है कि उनकी खुद की, युवराज सिंह और महेंद्र सिंह धोनी की मध्यक्रम में क्रमश: पांचवें, छठे और सातवें स्थान पर मौजूदगी से टीम को बिना किसी डर के खेलने के लिए मजबूती मिलेगी।
ऑस्ट्रेलिया ने हालांकि भारत के खिलाफ अपनी दोयम दर्जे की टीम उतारी थी क्योंकि इसमें स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर और जेम्स फाकनर जैसे खिलाड़ी तीन में से एक मैच ही खेले थे। रैना ने प्रतिद्वंद्वी टीम की इस कमी के बावजूद कहा कि भारत ने सीरीज में काफी मजबूत प्रदर्शन किया।
रैना ने कहा, ‘‘आप जिस भी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ खेलो, हमारे लिए ऑस्ट्रेलिया को उनकी ही सरजमीं पर हराना अहम था। हम उन्हें 2-0 से हरा चुके थे, हम दुनिया की नंबर एक रैंकिंग की टी-20 टीम हैं। यह जीत इस बात को दर्शाती है कि हमने अच्छी तैयारी की थी। इससे हमें विश्व टी-20 से पहले हमें कुछ अधिक फायदा मिलेगा। इसका श्रेय कप्तान और सहयोगी स्टाफ को दिया जाना चाहिए।’’
रैना ने चौथे नंबर पर खेलते हुए तीसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय में मैच विजयी नाबाद 49 रन की पारी खेली थी जबकि वह चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ इंडियन प्रीमियर लीग के आठ सत्र में ज्यादातर तीसरे नंबर पर ही खेलते थे।
उत्तर प्रदेश के इस बायें हाथ के बल्लेबाज ने कहा, ‘‘टी-20 में ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी अहम है क्योंकि इससे आपको अपने लक्ष्यों के लिए योजना बनाने और इसके कार्यान्वयन में मदद मिलती है। मैं चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए तीसरे नंबर पर खेल चुका हूं लेकिन टीम विश्व टी-20 के लिए पूरी तरह तैयार हूं।’’
रैना का मानना है कि उनकी खुद की, युवराज सिंह और महेंद्र सिंह धोनी की मध्यक्रम में क्रमश: पांचवें, छठे और सातवें स्थान पर मौजूदगी से टीम को बिना किसी डर के खेलने के लिए मजबूती मिलेगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं