Deepti Sharma, Womens T20 World Cup 2024: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज हो चुका है. भारतीय महिला टीम ने टूर्नामेंट का अपना पहला मुकाबला बीते शुक्रवार (04 अक्टूबर 2024) को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला. जहां उसे 58 रन के बड़े अंतर से शिकस्त का सामना करना पड़ा. मैच के दौरान ब्लू टीम की अनुभवी ऑलराउंडर खिलाड़ी दीप्ति शर्मा की विपक्षी बल्लेबाजों ने जमकर खबर ली. उन्होंने मैच के दौरान कुल 4 ओवरों की गेंदबाजी की. इस बीच 11.20 की इकोनॉमी से 45 रन लुटा डाले. जिसके साथ ही वह महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय महिला टीम की तरफ से एक मैच में सर्वाधिक रन खर्च करने वाली दूसरी गेंदबाज बन गई हैं.
पहले स्थान पर शिखा पांडे का नाम आता है. पांडे ने 2020 टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के खिलाफ 52 रन खर्च कर डाले थे. उनके बाद रेणुका सिंह का नाम आता था. जिन्होंने 2023 में ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के खिलाफ बिना कोई सफलता के 41 रन लुटाए थे. हालांकि, कल के मुकाबले के बाद रेणुका को पीछे छोड़ते हुए दीप्ति अब दूसरे स्थान पर पहुंच गई हैं.
0/52 - शिखा पांडे - बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला टीम - मेलबर्न, 2020
0/45 - दीप्ति शर्मा - बनाम न्यूजीलैंड महिला टीम - दुबई, 2024
0/41 - रेणुका सिंह - बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला टीम - केप टाउन, 2023
1/39 - दीप्ति शर्मा - बनाम पाकिस्तान महिला टीम - केप टाउन, 2023
भारतीय महिला टीम को टी20 वर्ल्ड कप में मिली दूसरी सबसे बड़ी हार
बीते कल न्यूजीलैंड की टीम ने भारतीय महिला टीम को 58 रनों के बड़े अंतर से शिकस्त दी. जो टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में भारतीय महिला टीम की रन के लिहाज से दूसरी सबसे बड़ी हार है.
भारतीय महिला टीम को सबसे बड़ी हार ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के खिलाफ 2020 टी20 वर्ल्ड कप में मिली थी. उस दौरान विपक्षी टीम ने मेलबर्न में भारतीय महिला टीम को 85 रनों के बड़े अंतर से रौंदा था.
85 रन - बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला टीम - मेलबर्न, 2020
58 रन - बनाम न्यूजीलैंड महिला टीम - दुबई, 2024
52 रन - बनाम न्यूजीलैंड महिला टीम - ट्रेंट ब्रिज, 2009
22 रन - बनाम श्रीलंका महिला टीम - सिलहट, 2014
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं