विज्ञापन
This Article is From Apr 23, 2012

डेक्कन चार्जर्स पर दोबारा हावी होना चाहेंगे नाइटराइर्ड्स

कोलकाता: कटक के बाराबाती स्टेडियम में रविवार को डेक्कन चार्जर्स को पटखनी देने के बाद कोलकाता नाइटराइर्ड्स टीम एक बार फिर उसके सामने होगी। मंगलवार को होने वाला यह मुकाबला नाइटराइर्ड्स के 'घर' ईडन गार्डंस में खेला जाएगा और गौतम गम्भीर की टीम लगातार दूसरी बार डेक्कन को धूल चटाने के लिए कृतसंकल्प होगी।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पांचवें संस्करण का यह 32वां लीग मैच होगा। नाइटराइर्ड्स ने अब तक सात मैच खेले हैं। चार में उसे जीत मिली है जबकि तीन में हार झेलनी पड़ी है। वह नौ टीमों की तालिका में तीसरे स्थान पर है।

नाइटराइर्ड्स टीम ने शुरुआती झटकों से उबरते हुए खुद पर काबू पा लिया है। यही कारण है कि वह लीग के मध्यांतर तक पहुंचते-पहुंचते तीसरे स्थान पर काबिज हो गई है लेकिन डेक्कन का तो अब तक खाता भी नहीं खुला है। डेक्कन अब तक खेले गए सभी पांच मैच गंवा चुका है।

कटक में नाइटराइर्ड्स ने पांच विकेट के अंतर से जीत हासिल की थी। डेक्कन को 126 रन के साधारण स्कोर पर रोकने के बाद नाइटराइर्ड्स को लक्ष्य हासिल करने के लिए 19 ओवरों तक इंतजार करना पड़ा था। इस लिहाज से उसकी इस जीत को प्रभावशाली नहीं कहा जा सकता है।

नाइटराइडर्स टीम को इस बात का अहसास होगा और वह अपने प्रदर्शन में सुधार लाना चाहेगी। जाहिर तौर पर घरेलू दर्शकों के सामने खेलते हुए उसके हक में माहौल होगा लेकिन डेक्कन को यह मैच जीतने के लिए अतिरिक्त श्रम लगाना होगा।

डेक्कन के कप्तान कुमार संगकारा कह चुके हैं कि खराब फील्डिंग के कारण नाइटराइर्ड्स के खिलाफ उनकी टीम को हार मिली लेकिन इसके अलावा डेक्कन के कप्तान को अपने बल्लेबाजों से अधिक से अधिक रन जुटाने को कहना होगा।

डेक्कन के लिए बल्लेबाजी में शिखर धवन, पार्थिव पटेल, गेंदबाजी में डेल स्टेन और अंकित शर्मा लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन कप्तान संगकारा, कैमरन व्हाइट, ज्यां पॉल ड्यूमिनी को बल्लेबाजी में तथा अमित मिश्रा और वीर प्रताप सिंह को अपनी टीम का खाता खोलने के लिए गेंदबाजी में आसाधारण चमक दिखाने की जरूरत है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डेक्कन चार्जर्स, IPL, IPL-5, आईपीएल, आईपीएल-5, इंडियन प्रीमियर लीग, Indian Premier League, IPL Cricket, आईपीएल क्रिकेट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com