Karun Nair Tweet Viral: भारत के लिए टेस्ट में तिहरा शतक लगाने वाले करुण नायर (Karun Nair) ने ट्वीट कर अपने करियर को लेकर गुहार लगाई है. दरअससल, नायर को जहां टेस्ट टीम में जगह नहीं मिल रही है तो वहीं दूसरी ओर घरेलू क्रिकेट से भी उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. बता दें कि नायर को अपने राज्य कर्नाटक की टीम से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. जिसके बाद भारतीय क्रिकेटर ने ट्वीट कर अपने जज्बात दुनिया के सामने लिखे हैं. करूण नायर का ट्वीट खूब वायरल हो रहा है.
टेस्ट में भारत के लिए तिहरा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज नायर ने ट्वीट किया और लिखा, 'डियर क्रिकेट मुझे एक मौका और दो.' करुण नायर का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. बता दें कि साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नायर को खेलने का मौका मिला था. इस सीरीज में नायर ने बेंगलुरु टेस्ट मैच में भारत की पहली पारी के दौरान 303 रन बनाए थे.
Dear cricket, give me one more chance.
— Karun Nair (@karun126) December 10, 2022
नायर के इमोशनल ट्वीट कर पूर्व क्रिकेटर ने भी रिएक्ट किया. डोडा गणेश ने ट्वीट कर नायर को मजबूत रहने की सलाह की है. और ये भी कहा है कि आप मजूबती से खड़े रहे, आप एक दिन जरूर टीम में वापसी कर पाएंगे.'
Stay strong, Karun. You will be back. You are still a quality batsman
— Dodda Ganesh | ದೊಡ್ಡ ಗಣೇಶ್ (@doddaganesha) December 10, 2022
नायर टेस्ट क्रिकेट में भारत की ओर से तिहरा शतक लगाने वाले केवल दूसरे भारतीय क्रिकेटर हैं. नायर आखिरी बार भारत के लिए साल 2017 में खेले थे. करुण नायर भारतीय क्रिकेट में 'वन मैच वंडर' खिलाड़ी के तौर पर जाने जाते हैं. करुण नायर (Karun Nair Virendra Sehwag) से पहले टेस्ट में भारत के लिए तिहरा शतक सिर्फ सहवाग ने बनाए थे.
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं