
कॉलिन डि ग्रैंडहोम ने 41 रन देकर छह विकेट लिए
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कॉलिन डि ग्रैंडहोम ने 41 रन देकर छह विकेट लिए
न्यूजीलैंड का पहली पारी का स्कोर तीन विकेट पर 104 रन
भारतीय मूल के जीत रावल 55 रन बनाकर हैं नाबाद
मैच का दूसरा दिन न्यूजीलैंड के दो खिलाड़ियों कॉलिन डि ग्रैंडहोम और भारतीय मूल के जीत रावल के नाम रहा. संयोग से ये दोनों ही अपना पहला टेस्ट खेल रहे हैं. जहां ग्रैंडहोम ने 41 रन देकर छह विकेट लिए, वहीं एक छोर से विकेट की पतझड़ के बीच ओपनर जीत रावल ने नाबाद 55 रन (सात चौके) की पारी खेली और न्यूजीलैंड टीम को संभाला. ग्रैंडहोम के छह विकेट न्यूजीलैंड की ओर से पहला टेस्ट खेलने वाले किसी भी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.
मैच में न्यूजीलैंड टीम ने टॉस जीता और मेहमान पाकिस्तानी टीम को पहले बैटिंग के लिए उतारा. तेज गेंदबाजी के मददगार विकेट पर न्यूजीलैंड टीम ने शुरुआत से ही पाकिस्तान को दबाव में रखा. परिणामस्वरूप नियमित अंतराल में विकेट गिरते रहे. समी असलम और अजहर अली ने पहले विकेट के लिए 31 रन की साझेदारी की. इसी स्कोर पर ग्रैंडहोम ने अजहर अली को आउट कर टीम को पहली कामयाबी दिलाई. इसके बाद असलम भी ज्यादा देर तक नहीं टिके और टिम साउदी का शिकार बन गए. लंच के समय तक पाकिस्तान ने 4 विकेट पर 88 रन बनाए थे.
लंच के बाद पाकिस्तानी टीम ने महज 45 रन जोड़कर शेष 6 विकेट भी गंवा दिए. ग्रैंडहोम ने सर्वाधिक छह विकेट लिए. टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ट दो-दो विकेट लिए. पाकिस्तान की ओ से कप्तान मिस्बाह उल हक ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए. समी असलम ने 19, असद शफीक ने 16 और अजहर अली ने 15 रन का योगदान दिया. पाकिस्तान के स्कोर का जवाब देते हुए न्यूजीलैंड टीम ने भी तीन विकेट सस्ते में गंवा दिए. टॉम लाथम (1), कप्तान केन विलियम्सन (4) और रॉस टेलर (11)के सस्ते में आउट होने के बाद जीत रावल और हेनरी निकोलस बचाव कार्य में उतरे और स्टंप्स के समय तक स्कोर बिना किसी अतिरिक्त क्षति से 104 रन तक पहुंचा दिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
NZvsPak, पहला टेस्ट, क्राइस्टचर्च टेस्ट, कॉलिन डि ग्रैंडहोम, जीत रावल, न्यूजीलैंड Vs पाकिस्तान, First Test, Christ Church Test, Colin De Grandhomme, Jeet Raval