विज्ञापन
This Article is From May 24, 2017

कप्तानों के सम्मेलन में डीडीसीए ने भाग नहीं लिया, गौतम गंभीर के अस्वस्थ होने की खबर

दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ ने मंगलवार को अधिकारियों के बीच समन्वय के अभाव में बीसीसीआई द्वारा आयोजित कप्तानों के सम्मेलन में भाग नहीं लिया.

कप्तानों के सम्मेलन में डीडीसीए ने भाग नहीं लिया, गौतम गंभीर के अस्वस्थ होने की खबर
गौतम गंभीर दिल्ली रणजी टीम के कप्तान हैं...
नई दिल्ली: दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ ने मंगलवार को अधिकारियों के बीच समन्वय के अभाव में बीसीसीआई द्वारा आयोजित कप्तानों के सम्मेलन में भाग नहीं लिया. इस सालाना सम्मेलन में सभी घरेलू टीमों के कोचों और कप्तानों ने भाग लिया जिसमें पिछले सत्र पर चर्चा की गई और आगामी सत्र में सुधार के उपायों पर गौर किया गया.

डीडीसीए की नुमाइंदगी कप्तान गौतम गंभीर और कोच केपी भास्कर करने वाले थे. गंभीर को डीडीसीए प्रशासक जस्टिस (रिटायर्ड) विक्रमजीत सेन ने ईमेल पर सूचित किया था लेकिन बीमार होने के कारण वह मुंबई जाने में असमर्थ थे.

सूत्रों ने बताया, ‘‘गंभीर कुछ दिन से अस्वस्थ है लिहाजा वह मुंबई नहीं गए. उन्हें सोमवार दोपहर दो बजे के करीब ईमेल मिला था.’’ भास्कर को पहले बताया गया कि बैठक दिल्ली में है लेकिन बाद में पता चला कि वह मुंबई में है .

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com