विज्ञापन
This Article is From Dec 25, 2015

DDCA से आजाद और बेदी की छुट्टी लगभग तय, कारण बताओ नोटिस जारी होने की संभावना

DDCA से आजाद और बेदी की छुट्टी लगभग तय, कारण बताओ नोटिस जारी होने की संभावना
फाइल फोटो...
नई दिल्‍ली: डीडीसीए विवाद को लेकर बीजेपी से निलंबित किए गए सांसद कीर्ति आज़ाद की अब डीडीसीए से भी छुट्टी लगभग तय है। डीडीसीए की ओर से आज होने वाली बैठक में इस पर फ़ैसला लिया जा सकता है। आज़ाद के अलावा बिशन सिंह बेदी भी डीडीसीए से आउट हो सकते हैं।

डीडीसीए के अध्यक्ष चेतन चौहान के मुताबिक, आज होने वाली बैठक में दोनों सदस्यों को उनकी ओर से दिए गए बयानों को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी किए जाने की संभावना है। कीर्ति आज़ाद ने आरोप लगाया था कि जेटली के डीडीसीए अध्यक्ष रहते हुए कई बड़े घोटाले हुए। वहीं, बेदी ने आरोप लगाया था कि जेटली ने अपने रसूख का इस्तेमाल कर अपनी बेटी को हॉकी इंडिया से एक बड़ी रकम बतौर फीस दिलवाई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डीडीसीए, कीर्ति आजाद, बिशन सिंह बेदी, चेतन चौहान, डीडीसीए मीटिंग, DDCA, Kirti Azad, Bishan Singh Bedi, Chetan Chauhan, DDCA Executive Committee Meeting
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com