विज्ञापन
This Article is From Nov 02, 2020

DC Vs RCB: शिखर धवन का 40वां IPL अर्धशतक, एक साथ तोड़ा गेल और सुरेश रैना का रिकॉर्ड

DC Vs RCB: शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने कमाल करते हुए इस सीजन में 500 रन पूरे कर लिए हैं. आईपीएल के इतिहास में धवन चौथी बार आईपीएल के एक सीजन में 500 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं..

DC Vs RCB: शिखर धवन का 40वां IPL अर्धशतक,  एक साथ तोड़ा गेल और सुरेश रैना का रिकॉर्ड
DC Vs RCB: शिखर धवन का 40वां IPL अर्धशतक ठोककर एक साथ तोड़ा गेल और सुरेश रैना का रिकॉर्ड
  • धवन ने आईपीएल करियर में जमाया 40वां अर्धशतक
  • आरसीबी के खिलाफ धवन 54 रन बनाकर हुए आउट
  • आईपीएल 2020 में धवन ने पूरे किए 500 रन
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

DC Vs RCB: शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने कमाल करते हुए इस सीजन में 500 रन पूरे कर लिए हैं. आईपीएल के इतिहास में धवन चौथी बार आईपीएल के एक सीजन में 500 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.. धवन से ज्यादा सिर्फ विराट कोहली (Virat Kohli) और डेविड वॉर्नर (David Warner)  ऐसे दूसरे बल्लेबाज हैं जिन्होंने आईपीएल करियर में 5-5 बार एक सीजन में 500 से ज्यादा रन बनाए हैै. इसके साथ-साथ केएल राहुल, क्रिस गेल और सुरेश रैना ने आईपीएल में 3-3 बार एक सीजन में 500 या उससे ज्यादा रन बनाए है. इसी सीजन में धवन ने अपने आईपीएल करियर का पहला शतक जमाया तो वहीं लगातार 2 मैच में 2 शतक जमाने वाले इकलौते बल्लेबाज भी शिखर धवन बने. धवन का फॉर्म इस आईपीएल में कमाल का चल रहा है. पिछले 5 आईपीएल सीजन की बात की जाए तो धवन ने 2016 में 501 रन बनाए, 2017 में 479 रन तो वहीं 2018 के आईपीएल सीजन में 497 रन बनाए. वहीं 2019 में धवन ने 521 रन बनाए थे. वहीं इस सीजन में धवन 500 से ज्यादा रन बना चुके हैं. 

IPL 2020: चहल की मंगेतर Dhanashree के साथ बात करती दिखी अनुष्का शर्मा, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर

आईपीएल 2020 में धवन 2 शतक जमाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं. इसके साथ- साथ धवन ने आरसीबी के खिलाफ अर्धशतक ठोका, आईपीएल में शिखर ने 40वां अर्धशतक जमाने का कमाल कर दिखाया है. आईपीएल में सबसे ज्यादा अर्धशतक जमाने वाले शिखर दूसरे बल्लेबाज हो गए हैं. पहले नंबर पर डेविड वॉर्नर हैं जिन्होंने 47 अर्धशतक आईपीएल में ठोके हैं. वहीं. विराट कोहली के नाम 39 अर्धशतक अबतक दर्ज है. धवन 41 गेंद पर 54 रन बनाकर आउट हुए हैं.

DC vs RCB: आईपीएल मे पहली बार अश्विन ने विराट कोहली को किया आउट, विकेट लेने के बाद उछल पड़े

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में अरसीबी ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 153 रन बनाए, आरसीबी की ओर से युवा देवदत्त पडिकल ने कमाल किया और 50 रन की पारी खेली. पडिकल का आईपीएल 2020 में पांचवां अर्धशतक है. केएल राहुल ने भी इस सीजन में 5 अर्धशतक जमाए हैं. 

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com