DC vs PBKS: इंडियन प्रीमियर लीग के 59वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को उसी के होम के होम ग्राउंड पर 31 रनों से हरा दिया. इसी के साथ दिल्ली की टीम आईपीएल 2023 के प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई है. इससे पहले पंजाब किंग्स ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 167/7 रन बनाए थे. जवाब में 168 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम 20 ओवर में 136/8 रन ही बना सकी. मैच के हीरो रहे पंजाब के प्रभसिमरन सिंह और हरप्रीत बरार, सिमरन ने जहां पंजाब के लिए शतकीय पारी खेली वहीं बरार ने दिल्ली के 4 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए. दिल्ली की तरफ से केवल कप्तान डेविड वॉर्नर ने ही सबसे ज्यादा 54 रन बनाए.
इससे पहले पंजाब की तरफ से प्रभसिमरन सिंह ने 103 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. उनके अलावा सैम करन ने 20 रन बनाए. वही ंदिल्ली की तरफ से ईशांत शर्मा ने सबसे ज़्यादा 2 विकेट चटकाए और अक्षर पटेल को 1 विकेट मिला.
दिल्ली भले ही प्लेऑफ से बाहर हो गई हो, लेकिन अभी भी टीम के 2 मुकाबले शेष हैं. खास बात ये है कि दिल्ली का अगला मुकाबला एक बार फिर से पंजाब करे साथ होगा. ये मैच दोनों ही टीमों के बीच 17 मई को धर्मशाला में खेला जाएगा.
यहां देखें दोनों टीमों की इलेवन
दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन):
डेविड वार्नर (कप्तान), फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), मिशेल मार्श, रिले रोसौव, अमन हकीम खान, अक्षर पटेल, प्रवीण दुबे, कुलदीप यादव, ईशांत शर्मा, खलील अहमद, मुकेश कुमार
पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन):
प्रभसिमरन सिंह, शिखर धवन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम कुरेन, सिकंदर रजा, शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, ऋषि धवन, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह
Live Cricket Score Updates of IPL 2023 59th Match Between Delhi Capitals vs Punjab Kings, straight from Arun Jaitley Stadium, Delhi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं