विज्ञापन

VIDEO: 25 साल बाद भारत लौटीं ममता कुलकर्णी, आज भी दिखे पहले की तरह तेवर, फैन्स बोले- भोली भाली लड़की...

90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री ममता कुलकर्णी 24 साल बाद मुंबई वापस आ गई हैं और उन्होंने कहा कि वह वाकई बहुत खुश हैं. उनके इंस्टाग्राम हैंडल पर एक सेल्फी वीडियो शेयर किया गया है.

VIDEO: 25 साल बाद भारत लौटीं ममता कुलकर्णी, आज भी दिखे पहले की तरह तेवर, फैन्स बोले- भोली भाली लड़की...
25 साल बाद मुंबई आईं ममता कुलकर्णी
नई दिल्ली:

90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री ममता कुलकर्णी 25 साल बाद मुंबई वापस आ गई हैं और उन्होंने कहा कि वह वाकई बहुत खुश हैं. उनके इंस्टाग्राम हैंडल पर एक सेल्फी वीडियो शेयर किया गया है. क्लिप में अभिनेत्री को यह कहते हुए सुना गया, "हाय दोस्तों, मैं ममता कुलकर्णी और मैं 25 साल बाद भारत, बॉम्बे, मुंबई, आमची, मुंबई आई हूं". उन्होंने साझा किया कि वह पूरी यात्रा के बारे में बहुत भावुक हैं. उन्होंने कहा, "जब मैं वर्ष 2000 में भारत से बाहर गई थी और ठीक 2024 में मैं यहां हूं".

एक्ट्रेस आगे कहती हैं, "और मैं वाकई बहुत खुश हूं और मुझे नहीं पता कि इसे कैसे व्यक्त करूं. मैं भावुक हूं. वास्तव में, जब फ्लाइट लैंड हुई या फ्लाइट लैंड होने से पहले, मैं अपने बाएं-दाएं देख रही थी. और मैंने 25 साल बाद अपने देश को ऊपर से देखा और मैं भावुक हो गई. मेरी आंखों में आंसू थे. मैंने अपना पैर मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के बाहर रखा और मैं फिर से बहुत अभिभूत हो गई".

हालांकि, ममता ने यह नहीं बताया कि उनके भारत वापस आने की क्या वजह थी. ममता वक्त हमारा है, क्रांतिवीर, करण अर्जुन, सबसे बड़ा खिलाड़ी, आंदोलन और बाजी जैसी सफल हिंदी फिल्मों में दिखाई दीं. उनकी आखिरी बॉलीवुड फिल्म 2002 में रिलीज हुई थी. उनकी 1995 की फिल्म करण अर्जुन, जिसमें शाहरुख खान, सलमान खान और काजोल भी थे, 22 नवंबर को हिंदी सिनेमा में फिर से रिलीज हुई. यह फिल्म दो भाइयों की कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने पिता की हत्या के लिए अपने लालची चाचा से बदला लेना चाहते हैं, लेकिन उसके द्वारा मारे जाते हैं और बदला पूरा करने के लिए पुनर्जन्म लेते हैं.

उनके विवादों की बात करें तो, 2016 में ठाणे पुलिस ने कथित तौर पर अभिनेत्री को 2000 करोड़ रुपये के अंतरराष्ट्रीय ड्रग रैकेट और गैंगस्टर को मेथामफेटामाइन के अवैध निर्माण के लिए इफेड्रिन की आपूर्ति करने वाले आरोपियों में से एक के रूप में नामित किया था, जिसका उद्देश्य तस्करी करना था. यह बताया गया कि वह अपने साथी विक्की गोस्वामी और अन्य सह-आरोपियों के साथ जनवरी 2016 में केन्या में एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग रिंग में एक बैठक में शामिल हुई थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com