विज्ञापन

लड़खड़ा रही थी जुबान फिर भी गा रहे विनोद कांबली, दोस्त सचिन तेंदुलकर बजा रहे थे तालियां

सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें कांबली गाते और सचिन तालियां बजाते दिख रहे हैं.

लड़खड़ा रही थी जुबान फिर भी गा रहे विनोद कांबली, दोस्त सचिन तेंदुलकर बजा रहे थे तालियां
विनोद कांबली और सचिन तेंदुलकर का वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

विनोद कांबली भारत के सबसे मशहूर क्रिकेटरों में से एक हैं. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय और घरेलू दोनों ही तरह के मैच खेले हैं. हालांकि कांबली ने बहुत पहले ही संन्यास ले लिया था लेकिन वह अभी भी क्रिकेट प्रेमियों के बीच काफी पॉपुलर हैं, जो आज भी उनके क्रिकेट के जादू के फैन हैं. हालांकि विनोद की सेहत ठीक नहीं है और वह एक ऐसी बीमारी से पीड़ित हैं. इसकी वजह से उन्हें चलने और ठीक से बात करने में तकलीफ होने लगी है. इन सभी बीमारियों के बावजूद विनोद कांबली को हाल ही में हुए इवेंट में गाने गाते हुए देखा गया.

विनोद कांबली (Vinod Kambli) ने गाया गाना सचिन ने बजाई ताली

3 दिसंबर 2024 को सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली दूसरी हस्तियों के साथ भारतीय क्रिकेट कोच रमाकांत आचरेकर को डेडिकेटेड एक इवेंट में शामिल हुए. सचिन तेंदुलकर भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए और उन्होंने अपने बचपन के दोस्त विनोद कांबली के साथ एक बहुत ही प्यारा पल शेयर किया. यहां दोनों दोस्तों ने हाथ मिलाया. अब इस प्रोग्राम का एक और वीडियो वायरल हो रहा है इसमें विनोद ने भारतीय कोच रमाकांत आचरेकर के लिए गाना गाया.

गा रहे थे कांबली, ताली बजा रहे थे सचिन

गा रहे थे कांबली, ताली बजा रहे थे सचिन

विनोद कांबली को बोलने में दिक्कत हुई लेकिन वे काफी एक्साइटेड थे. उन्होंने दिवंगत भारतीय कोच के लिए बहुत पुराना क्लासिक गाना 'सर जो तेरा चकराए' गाया. जिन्हें बात करने में परेशानी हो रही हो उनके लिए गाना बड़ी बात है. जब उन्होंने अपने दिल की बात कही तो उनके दोस्त सचिन तेंदुलकर खुशी से उनके लिए ताली बजाते हुए देखे गए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com