विज्ञापन
This Article is From May 14, 2024

DC vs LSG, IPL 2024: दिल्ली ने 19 रन से मात देकर लखनऊ की राह की मुश्किल

DC vs LSG, IPL 2024: निकोलस पूरन (61) और फिर अरशद खान (नाबाद 58 रन) ने अच्छी कोशिश की. इससे लखनऊ 20 ओवरों में 9 विकेट पर 189 तक पहुंचने में सफल रहा, लेकिन जी से 20 रन दूर रह गया

DC vs LSG, IPL 2024: दिल्ली ने 19 रन से मात देकर लखनऊ की राह की मुश्किल
PL 2024, Delhi Capitals vs Lucknow Super Giants:
नई दिल्ली:

जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में मंगलवार को खेले गए दिन के इकलौते मुकाबले में "घरेलू" दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जॉयंट्स को 19 रन से हराकर उसके क्वालीफाइंग के आसारों पर जोर का प्रहार किया है. जीत के लिए 209 रनों का पीछा करते हुए लखनऊ को शीर्ष बल्लेबाजों का बिल्कुल भी साथ नहीं मिला. और क्विंटन डिकॉक (12), कप्तान केएल राहुल (5), मारकस स्टोइनिस (5), दीपक हूडा (0) और आयुष बडोनी (6) सस्ते में ही पवेलियन लौट गए. परिणआम की तस्वीर तभी लगभग साफ हो गई थी, जब लखनऊ की आधी टीम 71 पर पवेलियन लौट गई थी, लेकिन निकोलस पूरन (61) और फिर अरशद खान (नाबाद 58 रन) ने अच्छी कोशिश की. इससे लखनऊ 20 ओवरों में 9 विकेट पर 189 तक पहुंचने में सफल रहा, लेकिन जी से 20 रन दूर रह गया. इशांत शर्मा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए.

इससे पहले बैटिंग का पहले न्योता पाने के बाद दिल्ली की शुरुआत खराब रही, जब उसके आतिशी स्टार बल्लेबाज जैक फ्रैजर मैक्गुर्क (0) बिना खाता खोले ही आउट हो गए, लेकिन युवा अभिषेक पोरेल (58) और शाई होप (38) ने दूसरे विकेट के लिए 92 रन जोड़कर टीम को अच्छी होप दी, तो इसके बाद कप्तान ऋषभ पंत (33) और ट्रिस्टियन स्टब्स (57) ने धुआंधार अंदाज में हाथ दिखाते हुए कोटे के 20 ओवरों में दिल्ली कैपिटल्स को 208 रन का लक्ष्य दिला दिया. नवीन-उल-हक ने दो, जबकि अरशद खान और रवि बिश्नोई ने एक-एक विकेट लिया.

 SCORE BOARD

इससे पहले लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. मैच में खेल रहीं दोनों टीमों की फाइनल XI इस प्रकार हैं:

दिल्ली:  अभिषेक पोरेल, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, शाई होप, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेट कीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, गुलबदीन नैब, रसिख दार, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव, खलील अहमद

लखनऊ: लोकेश राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हूडा, निकोलस पूरन, क्रुणाल पंड्या, अरशद खान, युद्धवीर सिंह, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, मोहसिन खान।


NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: