
DC vs GT: जारी इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स व गुजरात टाइटंस के बीच दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में गुजरात ने दिल्ली को 6 विकेट से हरा दिया है. दिेल्ली को उनके घर में ये हार मिली है. बता दें कि दिल्ली के दिए 163 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 18.1 ओवर में जीत हासिल कर ली. गुजरात की तरफ से 62 रन की बेहतरीन पारी खेली. दिल्ली की तरफ से एनरिक नोर्किया ने 2 विकेट लिए. वहीं खलील अहमद व मिचेल मार्श को एक एक विकेट मिला.
इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 162/8 रन बनाए. दिल्ली की तरफ से सरफराज़ खान ने 37 व अक्षर पटेल ने 36 रन बनाए. वहीं गुजरात की तरफ से मोहम्मद शमी व राशिद खान ने 3-3 विकेट चटकाए वहीं अल्जारी जोसेफ को 2 विकेट मिले. दोनों टीमें इस मैच में दो-दो बदलाव के साथ उतरी थी. गुजरात ने जहां डेविड मिलर और साईं सुदर्शन को टीम में शामिल किया था. वहीं विकेटकीपर अभिषेक पोरेल ने दिल्ली के लिए डेब्यू किया. जबकि टीम में अनुभवी एनरिक नोर्किया को भी मौका मिला.
गुजरात टाइटन्स vs दिल्ली कैपिटल्स लाइव स्कोरबोर्ड
दोनों टीमों की इलेवन इस प्रकार है:
गुजरात टाइटन्स प्लेइंग XI::
रिद्धिमान साहा (डब्ल्यू), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (सी), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ
दिल्ली कैपिटल्स प्लेइंग XI::
पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर (सी), मिशेल मार्श, रिले रोसौव, सरफराज खान (डब्ल्यू), एक्सर पटेल, अभिषेक पोरेल, कुलदीप यादव, चेतन सकारिया, खलील अहमद, एनरिक नार्जे
In preparation to 𝗥𝗢𝗔𝗥 𝗧𝗢𝗚𝗘𝗧𝗛𝗘𝗥!#YehHaiNayiDilli #IPL2023 #DCvGT pic.twitter.com/x36gJV5Xux
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) April 4, 2023
Highlights Delhi Capitals vs Gujarat Titans, 7th Match -
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं