विज्ञापन
This Article is From May 23, 2021

डेविड वॉर्नर ने आंकड़ों का ग्राफिक्स पोस्ट कर स्वीकारा, विराट का कोई जोड़ नहीं

वैसे सच यह है कि कोहली 50-50 फॉर्मेट में ही 43 शतक जड़ चुके हैं, जो उनके बारे में बताने और समझाने के लिए काफी है. रुचिकर यह है कि कोहली 43 वनडे शतक के दम पर ही विराट के सभी फॉर्मेंटों में शतकों की बराबरी कर लेते है. वॉर्नर ने वनडे में 24, टेस्ट में 18 और टी20 में एक शतक जड़ा है.

डेविड वॉर्नर ने आंकड़ों का ग्राफिक्स पोस्ट कर स्वीकारा, विराट का कोई जोड़ नहीं
विराट कोहली और डेविड वॉर्नर की फाइल फोटो
नई दिल्ली:

भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) मॉडर्न क्रिकेट में इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेटों में 70 शतक जड़े हैं और कोई और दूसरा बल्लेबाज उनके आस-पास भी नहीं है. अब कंगारू दिग्गज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने भी स्वीकार लिया है कि भारतीय कप्तान बाकी बल्लेबाजों से इस मामले में मीलों आगे हैं. इस विषय को लेकर वॉर्नर ने इंस्टाग्राम पर एक आंकड़ों का ग्राफिक्स पोस्ट करते हुए अपने मन की बात कही है. 

WTC Final से पहले न्यूजीलैंड क्रिकेटर ने अपनी गर्लफ्रेंड से की शादी, देखें Photo

वॉर्नर ने ग्राफिक्स में विराट की तस्वीर पर घेरा बनाते हुए लिखा, "यह कहना सही होगा कि हम कोहली को नहीं पकड़ पा रहे हैं." बता दें कि सर्वाधिक शतकों कि सूची में डेविड वॉर्नर विराट के बाद दूसरे नंबर पर हैं. वॉर्नर के खाते में 43 और क्रिस गेल के 42 शतक हैं, जबकि रोहित शर्मा और रॉस टेलर दोनों के 40-40 शतक हैं 

21s0lcuo

Photo Credit: Instagram

PSL के टीम में शामिल हुए जहीर खान, शिमरोन हेटमायर खेलेंगे टूर्नामेंट, जानिए पूरी डिटेल्स

वैसे सच यह है कि कोहली 50-50 फॉर्मेट में ही 43 शतक जड़ चुके हैं, जो उनके बारे में बताने और समझाने के लिए काफी है. रुचिकर यह है कि कोहली 43 वनडे शतक के दम पर ही विराट के सभी फॉर्मेंटों में शतकों की बराबरी कर लेते है. वॉर्नर ने वनडे में 24, टेस्ट में 18 और टी20 में एक शतक जड़ा है. हालांकि, शतकों के मामले में कोहली का हालिया समय सही नहीं गुजरा है और उन्होंने आखिरी वनडे शतक अगस्त 2019 में बनाया था. तब कोहली ने विंडीज के खिलाफ नाबाद 114 रन बनाए थे. वहीं, उनका आखिरी टेस्ट शतक तीन महीने बाद बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट में आया था, जब उन्होंने नाबाद 131 रन की पारी खेली थी. अब जब भारत अगले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने जा रहा है, तो कोहली के पास इस शतकों के सूखे को खत्म करने का बढ़िया मौका है. अगर विराट शतक बनाते हैं, यह उनकी 27वीं टेस्ट सेंचुरी होगी. 

VIDEO: कुछ महीने पहले मिनी ऑक्शन में कृृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ रुपये में बिके थे. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com