विज्ञापन
This Article is From Feb 17, 2022

SRH छोड़ने के बाद डेविड वार्नर ने शेयर की केन विलियमसन के साथ अपनी कई तस्वीरें, लिखा यह भावुक मैसेज

वार्नर ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में टीम का अलविदा कहा है. हैदराबाद के लिए उन्होंने 95 पारियों में लगभग 50 की औसत से 4014 रन बनाए.

SRH छोड़ने के बाद डेविड वार्नर ने शेयर की केन विलियमसन के साथ अपनी कई तस्वीरें, लिखा यह भावुक मैसेज
हैदराबाद के लिए उन्होंने 2 शतक और 40 अर्द्धशतक बनाए
नई दिल्ली:

ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) का इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अब एक नई टीम में शामिल हो गए हैं.  सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के पूर्व कप्तान को आईपीएल मेगा नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने 6.25 करोड़ रुपये में खरीदा है और इस तरह उनका एसआरएच के साथ एक लंबे कार्यकाल का अंत हो गया.  वार्नर हैदराबाद को एक कप्तान के रूप में खिताब भी जीता चुके हैं. 

यह पढ़ें- आखिरकार इशांत शर्मा रणजी ट्रॉफी मैच खेलने को राजी हुए, लेकिन...

सनराइजर्स हैदराबाद ने उनकी खराब फॉर्म के बाद उनको पहले कप्तानी से हटाया उसके बाद उनको  प्लेइंग इलेवन में भी खिलाने से मना कर दिया था. न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को सत्र के मध्य में कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई. कीवी बल्लेबाज ने 2018 सीज़न में भी जिम्मेदारी निभाई थी, जब वार्नर 'सैंडपेपरगेट' विवाद में शामिल होने के कारण कुछ  दिनों के लिए प्रतिबंध किए गए थे. 

डेविड वार्नर फ्रंचाइजी के लिए सोशल मीडिया पर अपना प्यार लगातार जाहिर करते रहते हैं. बुधवार को भी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम से एक फोटो शेयर किया और साथ में एक  भावुक कैप्शन भी लिखा. उन्होंने केन विलियमसन के साथ अपनी एक फोटो शेयर की है. उस फोटो में इन दोनों दिग्गजों के साथ केन विलियमसन की बेटी भी बैठी हुई दिखाई दे रही है.  वार्नर ने लिखा आपके साथ मैं अपना ब्रेकफास्ट अभी से मिस कर रहा हूं और क्रिकेट खेलना भी. 

यह भी  पढ़ें- रोहित ने मैच के बाद बताया क्यों रवि बिश्नोई को किया प्लेइंग इलेवन में शामिल , श्रेयस अय्यर को क्यों नहीं मिली जगह

वार्नर ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में टीम का अलविदा कहा है. हैदराबाद के लिए उन्होंने 95 पारियों में लगभग 50 की औसत से 4014 रन बनाए. उन्होंने 140 से अधिक की स्ट्राइक-रेट से अपने रन बनाए और अपने कार्यकाल के दौरान दो शतक और चालीस अर्द्धशतक बनाए.  बता दें कि वार्नर ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत दिल्ली डेयरडेविल्स से की थी और वह अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी में वापसी करेंगे, जो अब दिल्ली कैपिटल्स के नाम से जानी जाती है.

IPL से होने वाली करोड़ों की कमाई को कैसे BCCI,आईपीएल टीमों और स्टेट एसोसिएशन के बीच बांटा जाता है?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com