विज्ञापन
This Article is From Dec 16, 2021

शतक से चूके वॉर्नर ने बना दिया इस बच्चे का दिन, VIDEO में देखिए कैसे जीता फैंस का दिल

इस समय ऑस्ट्रेलिया के लिए मैदान पर मार्नस लाबुशेन और कप्तान स्टीव स्मिथ बल्लेबाजी कर रहे हैं. लाबुशेन भी 95 रनों के निजी  स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

शतक से चूके वॉर्नर ने बना दिया इस बच्चे का दिन, VIDEO में देखिए कैसे जीता फैंस का दिल
वॉर्नर से गिफ्ट पाकर बच्चा बेहद खुश था.
नई दिल्ली:

डेविड वार्नर (David Warner) ने एडिलेड के ओवल (Oval) में गुरुवार को चल रहे दूसरे एशेज टेस्ट मैच के पहले दिन युवा क्रिकेट फैन्स का दिन बना दिया. पहले विकेट के जल्दी आउट हो जाने के बाद वॉर्नर ने मौर्चा संभाले रखा और ऑस्ट्रेलिया (Australia) को पहले दिन अच्छा स्कोर बनाने में महत्वपूर्ण पारी खेली.  डेविड वॉर्नर शतक बनाने से तो चूक गए लेकिन एक  युवा फैंस को ऐसी खुशी देकर गए जिसे शायद वो जिंदगी भर याद रखे. 

यह पढ़ें- 2nd Ashes Test, Day 1: मार्नस लाबुशेन और डेविड वॉर्नर का रहा जलवा, आस्ट्रेलिया पहले दिन 2/221

वॉर्नर ने 167 गेंदों में 95 रनों की शानदार पारी खेली. बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की गेंद पर 65वें ओवर में वे आउट हुए. आउट होने के बाद जब वे पवेलियन की तरफ जा रहे थे तो उन्होंने अपने गलव्स वहां पर खड़े उनके एक छोटे फैन को दे दिए. इस युवा फैन के चेहरे से पता चल रहा था कि वो कितना खुश था. फैंस को वॉनर का ये अंदाज बेहद पसंद आया. एक यूजर ने लिखा कि वॉर्नर के इस अंदाज के लिए उनकी तारीफ की जानी चाहिए. अपनी पारी में वॉर्नर ने 11 चौके लगाए, एक समय ऐसा लग रहा था कि वॉर्नर आसानी से अपना शतक पूरा कर लेंगे लेकिन बेन स्टोक्स की एक पटकी हुई गेंद पर वे कट मारने गए और कवर्स में खड़े स्टुअर्ट ब्राड ने  कोई गलती नहीं की. 

यह पढे़ं- अब सौरव गांगुली ने दिया विराट के बयान का सीधा जवाब, बढ़ सकता है बवाल

इस समय ऑस्ट्रेलिया के लिए मैदान पर मार्नस लाबुशेन और कप्तान स्टीव स्मिथ मौजूद हैं. लाबुशेन भी 95 रनों के निजी  स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. आपको बता दें एशेज में अब दूसरा मौका है जब वार्नर शतक बनाने से चूक गए. पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान, वार्नर 176 गेंदों पर 94 रन बनाकर आउट हुए. गाबा के मैदान पर मेजबान टीम ने नौ विकेट से मैच जीत था. 

'डेढ़ घंटे की बैठक, आखिर में कहा- आप कप्तान नहीं'

. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com