हैदराबाद:
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर पेट में गैस की शिकायत के कारण गुरुवार को अभ्यास नहीं कर सके।
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बुधवार को दूसरे टेस्ट मैच के लिए हैदराबाद पहुंचने के बाद गुरुवार सुबह पहली बार अभ्यास किया, लेकिन इस सत्र से वार्नर दूर रहे।
वार्नर को चेन्नई टेस्ट से ही पेट में गैस की शिकायत है। इस कारण वह पहले टेस्ट मैच में पारी की शुरुआत करने की बजाय तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी के लिए आए थे।
भारतीय टीम भी बुधवार को ही उप्पल पहुंची। उसने भी गुरुवार को भारी सुरक्षा के बीच अभ्यास किया। दूसरा टेस्ट मैच उप्पल के राजीव गांधी स्टेडियम में दो मार्च से खेला जाएगा।
बीते दिनों हैदराबाद में हुए दो बम विस्फोटों के कारण स्टेडियम में सुरक्षा चाक-चौबंद कर दी गई है। विस्फोट में 16 लोग मारे गए थे। स्टेडियम की निगहबानी के लिए 70 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बुधवार को दूसरे टेस्ट मैच के लिए हैदराबाद पहुंचने के बाद गुरुवार सुबह पहली बार अभ्यास किया, लेकिन इस सत्र से वार्नर दूर रहे।
वार्नर को चेन्नई टेस्ट से ही पेट में गैस की शिकायत है। इस कारण वह पहले टेस्ट मैच में पारी की शुरुआत करने की बजाय तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी के लिए आए थे।
भारतीय टीम भी बुधवार को ही उप्पल पहुंची। उसने भी गुरुवार को भारी सुरक्षा के बीच अभ्यास किया। दूसरा टेस्ट मैच उप्पल के राजीव गांधी स्टेडियम में दो मार्च से खेला जाएगा।
बीते दिनों हैदराबाद में हुए दो बम विस्फोटों के कारण स्टेडियम में सुरक्षा चाक-चौबंद कर दी गई है। विस्फोट में 16 लोग मारे गए थे। स्टेडियम की निगहबानी के लिए 70 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
डेविड वार्नर, ऑस्ट्रेलिया, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, क्रिकेट न्यूज, David Warner, Cricket News, India Vs Australia