SA20 2025 Retentions List: भारत की प्रतिष्ठित लीग इंडियन प्रीमियर लीग के ही तर्ज पर साउथ अफ्रीका 20 लीग के आगामी सीजन के लिए खिलाड़ी की मेगा नीलामी होने वाली है. उससे पहले पार्ल रॉयल्स की टीम ने बड़ा फैसला लिया है. फ्रेंचाइजी ने आगामी सीजन के लिए अपने रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की सूचि जारी कर दी है. पार्ल रॉयल्स की टीम ने कुल 10 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. रिटेन किए गए खिलाड़ियों में कैप्टन डेविड मिलर के साथ-साथ विस्फोटक ऑलराउंडर खिलाड़ी एंडिल फेहलुकवेओ और तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी जैसे स्टार का नाम शामिल है.
फ्रेंचाइजी ने आगामी सीजन से पूर्व कई खिलाड़ियों को बाहर का भी रास्ता दिखाया है. रिलीज किए गए खिलाड़ियों में इवान जोंस, फेरिस्को एडम्स, डेन विलास और विहान लुब्बे जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है.
🚨 All-rounder Dayyaan Galiem has been traded in from JSK as Shamsi makes his way onto the other side!
— Paarl Royals (@paarlroyals) August 1, 2024
Thank you for everything, Shammo. And see you soon, Galiem. 💗 pic.twitter.com/AEujMltWnr
यही नहीं ऑक्शन से पहले जोबर्ग चेन्नई किंग्स की टीम ने बड़ी चाल चली है. फ्रेंचाइजी ने पार्ल रॉयल्स के ऑलराउंडर खिलाड़ी दयान गलीम को ट्रेड करते हुए अपने बेड़े में शामिल कर लिया है.
बात करें पिछले सीजन में पार्ल रॉयल्स के प्रदर्शन के बारे में तो टीम का प्रदर्शन मिला जुला था. फ्रेंचाइजी को जरुर अपने 5 मुकाबलों में शिकस्त का सामना करना पड़ा था. हालांकि, वह क्वालीफायर तक पहुंचने में कामयाब हुई थी.
पार्ल रॉयल्स के खिताब जीतने के सपने को बड़ा झटका एलिमिनेटर मुकाबले में लगा था. यहां उसे जोबर्ग चेन्नई किंग्स के खिलाफ 9 विकेट के बड़े अंतर से शिकस्त का सामना करना पड़ा था. बताया जा रहा है कि साउथ अफ्रीका 20 लीग के नए सीजन का आगाज इस बार 9 जनवरी से होगा.
यह भी पढ़ें- सालों पुराना रिश्ता तोड़ IPL 2025 के ऑक्शन में उतरेंगे आपके ये 3 चहेते स्टार, वजह तो जान लीजिए
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं