विज्ञापन
This Article is From Apr 30, 2013

मेरा आखिरी ओवर महंगा पड़ा : डेविड हसी

Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
किंग्स इलेवन पंजाब टीम के कप्तान डेविड हसी ने सोमवार को मुम्बई इंडियंस के साथ वानखेड़े स्टेडियम में हुआ इंडियन प्रीमियर लीग का मैच हारने के बाद कहा कि उनकी टीम को उनका अंतिम ओवर महंगा पड़ा।
मुंबई: किंग्स इलेवन पंजाब टीम के कप्तान डेविड हसी ने सोमवार को मुम्बई इंडियंस के साथ वानखेड़े स्टेडियम में हुआ इंडियन प्रीमियर लीग का मैच हारने के बाद कहा कि उनकी टीम को उनका अंतिम ओवर महंगा पड़ा।

हसी ने अपने अंतिम ओवर में 27 रन दिए और इसी की बदौलत मुम्बई इंडियंस टीम निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट पर 174 रन बटोरने में सफल रही। बाद में लक्ष्य का पीछा करते हुए किंग्स इलेवन टीम चार रन पीछे रह गई।

हसी ने कहा, बल्ले के साथ सुधार की जरूरत है। मैं किसी को सांत्वना नहीं देना चाहता क्योंकि इस मैच में हमने अपनी कभी न खत्म होने वाली संघर्षशक्ति का परिचय दिया। मेरा आखिरी ओवर टीम को महंगा पड़ा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डेविड हसी, किंग्स इलेवन पंजाब, आईपीएल 6, David Hussey, Kings XI Punjab, IPL 6
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com