विज्ञापन
This Article is From Sep 09, 2023

इंग्लैंड में डेवोन कॉनवे और डेरिल मिशेल का आया भूचाल, ODI में ऐसा धमाका कर तोड़ दिया Kohli-Dravid का रिकॉर्ड

Daryl Mitchell Devon Conway, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले वनडे मैच (England vs New Zealand, 1st ODI) में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से शानदार जीत मिली,

इंग्लैंड में डेवोन कॉनवे और डेरिल मिशेल का आया भूचाल, ODI में ऐसा धमाका कर तोड़ दिया Kohli-Dravid का रिकॉर्ड
कॉनवे और मिशेल का धमाकेदार रिकॉर्ड

Daryl Mitchell Devon Conway: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले वनडे मैच (England vs New Zealand, 1st ODI) में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से शानदार जीत मिली, डेवोन कॉनवे  (Devon Conway) ने शानदार बल्लेबाजी की और शानदार 111 रन बनाने में सफल रहे और अपनी टीम को जीत दिलाकर ही पवेलियन लौटे. इस मैच में कॉनवे के अलावा डेरिल मिशेल ने भी शतकीय पारी खेली, डेरिल मिशेल (Daryl Mitchell) ने 118 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी. दोनों ने मिलकर 180 रन की पार्टनरशिप की और टीम को 8 विकेट से शानदार जीत दिला दी. एक ओर जहां कॉनवे ने 121 गेंद पर 111 रन बनाए जिसमें 13 चौके और 1 छक्का लगाने में सफलता पाई तो वहीं दूसरी ओर Daryl Mitchell ने 91 गेंद पर 118 रन की नाबाद पारी खेली. मिशेल ने अपनी 118 रन की पारी में 7 चौके और 7 छक्के लगाए. दोनों ने जिस अंदाज में बल्लेबाजी की उसने फैन्स ही नहीं बल्कि विश्व क्रिकेट को हिला कर रख दिया है. 

यह भी पढ़ें:

India vs Pakistan: बुमराह वापसी के लिए तैयार, लेकिन इन 2 खिलाड़ियों का फाइनल XI का हिस्सा बनने पर असमंजस

"कोई दूसरा बल्लेबाज सूर्यकुमार से बेहतर यह काम नहीं कर सकता", भज्जी ने किया XI का हिस्सा बनाने का समर्थन

इससे पहले इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी की थी और 50 ओवर में 6 विकेट पर 291 रन बनाए थे. इंग्लैंड की ओर से जो बटलर ने 72 रन, लिविंग्स्टोन ने 52 रन और डेविड मलान ने 54 रन की पारी खेली.

डेरिल मिशेल vs आदिल रशीद (Daryl Mitchell vs Adil Rashid) 
न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में आदिल रशीद ने 8 ओवर की गेंदबाजी की और 70 रन देकर 1 विकेट लेने में सफल रहे. मिशेल ने आदिल रशीद की खूब धुनाई की. मैच में डेरिल ने आदिल की 20 गेंद का सामना किया जिसमें उन्होंने 4 चौके और 4 छक्के लगाए. कुल 46 रन बनाकर राशीद को मैच से बाहर कर दिया. मिशेल और कॉनवे ने ऐसी तूफानी बल्लेबाजी की जिससे कीवी टीम 26 गेंद शेष रहते ही मैच को जीतने में सफल हो गई. 

डेरिल मिशेल और कॉनवे ने रचा इतिहास
इंग्लैंड न्यूजीलैंड के बीच यह पहला वनडे मैच कार्डिफ़ में खेला गया. बता दें कि कार्डिफ़ में खेले गए इंग्लैंड के खिलाफ वनडे  मैच में किसी भी विकेट के लिए की गई यह सबसे बड़ी पार्टनरशिप का रिकॉ़्रड है. इससे पहले यह रिकॉर्ड कोहली और द्रविड़ के नाम था. साल 2011 में कोहली और द्रविड़ ने इस मैदान पर बल्लेबाजी करते हुए 170 रन की पार्टनरशिप की थी. 

कार्डिफ़ में इंग्लैंड के खिलाफ की गई सबसे बड़ी  पार्टनरशिप का रिकॉर्ड
180* - कॉनवे और मिशेल, 2023
170 - 2कोहली और द्रविड़ (2011) 
163 -  सरफराज और शोएब मलिक (2016)
144 -  धोनी और रैना  (2014)

विश्व कप का पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच होना है
वनडे विश्व कप का पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 5 अक्टूबर को खेला जाने वाला है. उससे पहले न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड के खिलाफ 4 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. ऐसे में पहले मैच में जिस अंदाज में न्यूजीलैंड ने खेल दिखाया है उससे यह बात तो साबित हो गई है कि भारत में होने वाले विश्व कप में कीवी टीम भी खिताब जीतने की प्रबल दावेदार होगी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com