यह ख़बर 16 जून, 2012 को प्रकाशित हुई थी

स्टैनफोर्ड के हश्र से दुखी हैं सैमी

खास बातें

  • वेस्टइंडीज के कप्तान डेरेन सैमी ने स्वीकार किया है कि वे दागी उद्योगपति एलेन स्टैनफोर्ड के हश्र से दुखी हैं, जिन्होंने कैरेबियाई क्रिकेट में लाखों डॉलर लगाए थे।
साउथम्पटन:

वेस्टइंडीज के कप्तान डेरेन सैमी ने स्वीकार किया है कि वे दागी उद्योगपति एलेन स्टैनफोर्ड के हश्र से दुखी हैं, जिन्होंने कैरेबियाई क्रिकेट में लाखों डॉलर लगाए थे। फाइनेंसर स्टैनफोर्ड को सात अरब डॉलर की पोंजी स्कीन चलाने के लिए गुरुवार को ह्यूस्टन की अदालत ने 110 साल जेल की सजा सुनाई थी।

सैमी ने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले एकदिवसीय मैच से पूर्व कहा, काफी क्रिकेटरों के पास स्टैनफोर्ड के बारे में कहने के लिए काफी कुछ है। उन्होंने कैरेबिया में क्रिकेट को नया जीवन दिया और जो भी हुआ वह दुखद है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने कहा, यह दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है, लेकिन मेरा ध्यान इस महत्वपूर्ण शृंखला पर अधिक है। हमने पिछले कुछ समय से अपने से अधिक रैंकिंग वाली टीम के खिलाफ वनडे शृंखला नहीं जीती है। यह अच्छा रहेगा कि हम सभी ध्यान भटकाने वाली चीजों को पीछे छोड़कर शानदार प्रदर्शन करने पर ध्यान लगाएंगे।