
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
वेस्टइंडीज के कप्तान डेरेन सैमी ने स्वीकार किया है कि वे दागी उद्योगपति एलेन स्टैनफोर्ड के हश्र से दुखी हैं, जिन्होंने कैरेबियाई क्रिकेट में लाखों डॉलर लगाए थे।
सैमी ने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले एकदिवसीय मैच से पूर्व कहा, काफी क्रिकेटरों के पास स्टैनफोर्ड के बारे में कहने के लिए काफी कुछ है। उन्होंने कैरेबिया में क्रिकेट को नया जीवन दिया और जो भी हुआ वह दुखद है।
उन्होंने कहा, यह दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है, लेकिन मेरा ध्यान इस महत्वपूर्ण शृंखला पर अधिक है। हमने पिछले कुछ समय से अपने से अधिक रैंकिंग वाली टीम के खिलाफ वनडे शृंखला नहीं जीती है। यह अच्छा रहेगा कि हम सभी ध्यान भटकाने वाली चीजों को पीछे छोड़कर शानदार प्रदर्शन करने पर ध्यान लगाएंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं