विज्ञापन
This Article is From Nov 02, 2022

Windies Cricket की मौजूदा हालत पर चर्चा कर अपने आंसू नहीं रोक पाए पूर्व वर्ल्ड कप विजेता कप्तान

वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डैरेन सैमी (Darren Sammy) ने कहा, "भारत में ए सूची के अनुबंधित खिलाड़ी एक साल में शायद 10 लाख डॉलर (सात करोड़ से ज्यादा की मैच फीस और टीवी अधिकार राशि) कमाते हैं जबकि वेस्टइंडीज ए सूची के खिलाड़ी की कमाई 150,000 डॉलर (करीब 1.2 करोड़ रुपये) है."

Windies Cricket की मौजूदा हालत पर चर्चा कर अपने आंसू नहीं रोक पाए पूर्व वर्ल्ड कप विजेता कप्तान
Darren Sammy
नई दिल्ली:

डैरेन सैमी (Darren Sammy) की भरी हुई आंखों ने सब कुछ बता दिया, जब उनसे वेस्टइंडीज क्रिकेट (West Indies Cricket) के मौजूदा गिरावट के बारे में पूछा गया. दो बार की चैंपियन (2012 और 2016) कैरेबियाई टीम जारी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में सभी को निराश करते हुए सुपर 12 राउंड के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर सकी. दो बार के टी20 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान के तौर पर सैमी का निराश और गुस्सा होना स्वाभाविक है. लेकिन साथ ही, वह कठिनाइयों को समझने के लिए पर्याप्त व्यावहारिक है जिसमें क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) द्वारा प्रदान की जाने वाली वित्तीय सुरक्षा नहीं पर्याप्त है.

सैमी बहुत स्पष्ट हैं कि BCCI के विपरीत, वेस्टइंडीज बोर्ड अपने खिलाड़ियों को राष्ट्रीय टीम (Windies Cricket Team) के मैचों के बजाय फ्रेंचाइजी लीग खेलने के लिए कभी नहीं रोक सकता है. सैमी ने वेस्ट इंडीज क्रिकेट के लिए एक विशेष साक्षात्कार में कहा, "भारत मजबूत है क्योंकि वे अपने खिलाड़ियों को बता सकते हैं कि आप कहीं और नहीं खेल सकते हैं. आपको यह समझना होगा कि उनके पास इसका समर्थन करने के लिए पैसा है."

सैमी ने कहा, "भारत में ए सूची के अनुबंधित खिलाड़ी एक साल में शायद 10 लाख डॉलर (सात करोड़ से ज्यादा की मैच फीस और टीवी अधिकार राशि) कमाते हैं जबकि वेस्टइंडीज ए सूची के खिलाड़ी की कमाई 150,000 डॉलर (करीब 1.2 करोड़ रूपये) है."

उन्होंने कहा, "यह एक बड़ा अंतर है और जाहिर तौर पर वेतन (असमानता) का सवाल हमेशा सामने आएगा. छोटे बोर्डों (वित्तीय ताकत के मामले में) के लिए अपने खिलाड़ियों को एक साथ रखना बहुत मुश्किल है, जब उन्हें कहीं और अच्छी तरह से भुगतान किया जाता है."

भारत के न्यूजीलैंड दौरे से पहले Shubhman Gill ने जड़ा अपना पहला टी20 शतक, टीम इंडिया के लिए कही ये बड़ी बात

T20 WC 2022: अब इस दिग्गज ने Babar Azam को बताया ‘स्वार्थी कप्तान', कहा- खुद से पहले टीम का सोचो

एक खिलाड़ी की चरम अवधि एक छोटी अवधि होती है और यह अब एमेचर खेल नहीं है जहां जर्सी पहनने वाले पुरुषों के लिए जुनून सबसे बड़ा राशन हुआ करता था.

सैमी ने स्पष्ट रूप से कहा, "वो दिन गए जब आप प्यार के लिए खेलते थे. प्यार आपको सुपरमार्केट से किराने का सामान नहीं खरीदता है."

उन्हें लगता है कि न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) ने इस दुविधा से जिस तरह से निपटा है, उससे CWI एक या दो चीजें सीख सकता है.

पूर्व कप्तान ने कहा, "तो, यह एक कठिन दौर है. मुझे लगता है कि NZC इसे काफी अच्छी तरह से करता है (IPL के दौरान कोई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट निर्धारित नहीं). अगर NZC ऐसा कर सकता है, तो यह संचार के लिए नीचे आता है. यह खिलाड़ियों और बोर्डों पर निर्भर करता है कि वो एक कार्य प्रणाली प्राप्त करें. एक पेशेवर रिश्ते में एक प्रतिबद्धता कुछ प्रकार के बलिदानों की मांग करती है.”

उन्होंने कहा, "यदि आप कहते हैं, आप मेरे लिए प्रतिबद्ध हैं (खिलाड़ी से बोर्ड या इसके विपरीत), तो कुछ स्तर का बलिदान होना चाहिए. जब ​​आपके लिए कुछ और उपलब्ध नहीं है तो आप मेरे लिए प्रतिबद्ध नहीं हो सकते."

'यह विचार ही डरावना है', Virat Kohli के होटल रूम का वीडियो लीक होने पर कोच Rahul Dravid ने कहा

Video: “पाकिस्तान सेमीफाइनल के लायक नहीं है.. ये गोरों का वर्ल्ड कप है”, Shoaib Akhtar ने बताई अपनी पसंद की टीम

ऋषभ पंत को मिलेगा मौका, केएल राहुल पर गिरेगी गाज?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com