Syed Mushtaq Ali Trophy: आगामी न्यूजीलैंड दौरे में अपने बहुप्रतीक्षित टी20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू से उत्साहित टॉप ऑर्डर के प्रतिभावान बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) दिखाना चाहते हैं कि वह टॉप लेवल के खिलाड़ी हैं. न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारत (India tour of New Zealand) की टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम में जगह बनाने के बाद गिल ने पंजाब की ओर से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल (Punjab vs Karnataka) में कर्नाटक के खिलाफ इस फॉर्मेट में अपना पहला शतक जड़ा. पंजाब ने नौ रन से मैच जीता.
गिल ने 55 गेंद में 126 रन की अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलने के बाद कहा, “यह मेरे लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, खासकर जब यह ईडन में आया है.”
उन्होंने कहा, “खास तौर पर सलामी बल्लेबाज के तौर पर जब आप पिच पर समय बिताते हैं और रन बनाते हैं तो इससे काफी आत्मविश्वास मिलता है.”
टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम में चयन पर गिल ने कहा, “किसी भी फॉर्मेट में भारतीय टीम में चुना जाना एक अच्छा अहसास है. अब मुझे यह दिखाना होगा कि मैं इस मौके के लायक हूं.”
सलामी बल्लेबाज गिल ने 19वें ओवर की अंतिम गेंद पर आउट होने से पहले करियर की सर्वश्रेष्ठ 126 रन की पारी खेली जिससे पंजाब ने चार विकेट पर 225 रन बनाए.
इसके जवाब में दो बार का चैंपियन और पिछले साल का उप विजेता कर्नाटक छह विकेट पर 216 रन ही बना पाया.
पंजाब गुरुवार को ईडन गार्डन्स में सेमीफाइनल में हिमाचल प्रदेश से भिड़ेगा.
गिल ने 34 रन के स्कोर पर विकेटकीपर लवनीत सिसोदिया से मिले जीवनदान का पूरा फायदा उठाया. उन्होंने 30 गेंद में अर्धशतक पूरा किया और फिर सिर्फ 49 गेंद में शतक तक पहुंचे. उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और नौ छक्के मारे.
* T20 WC 2022: अब इस दिग्गज ने Babar Azam को बताया ‘स्वार्थी कप्तान', कहा- खुद से पहले टीम का सोचो
* 'यह विचार ही डरावना है', Virat Kohli के होटल रूम का वीडियो लीक होने पर कोच Rahul Dravid ने कहा