विज्ञापन
This Article is From Jun 20, 2012

विटोरी ने विश्व कप के लिए टी-20 क्रिकेट में वापसी की घोषणा की

विटोरी ने विश्व कप के लिए टी-20 क्रिकेट में वापसी की घोषणा की
श्रीलंका की स्पिन की अनुकूल पिचों को लेकर उत्साहित न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेट कप्तान डेनियल विटोरी ने इस साल सितंबर में होने वाली विश्व चैंपियनशिप के लिए ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय संन्यास से वापसी की घोषणा की है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
वेलिंगटन: श्रीलंका की स्पिन की अनुकूल पिचों को लेकर उत्साहित न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेट कप्तान डेनियल विटोरी ने इस साल सितंबर में होने वाली विश्व चैंपियनशिप के लिए ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय संन्यास से वापसी की घोषणा की है।

मार्च, 2011 में संन्यास लेने वाले विटोरी के इस फैसले को न्यूजीलैंड क्रिकेट ने सकारात्मक रूप से लिया है। एनजेडसी प्रमुख डेविड वाइट के हवाले से ईएसपीएन क्रिकइंफो ने कहा, डैन 2009 में दुनिया की नंबर एक टी-20 गेंदबाज था और उसे विश्व क्रिकेट में टी-20 के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में शुमार किया जाता है।

उन्होंने कहा, उसकी उपलब्धता से टीम को मजबूती मिलेगी, क्योंकि उसकी गेंदबाजी की शैली श्रीलंका के हालात में अनुकूल रहेगी। विटोरी ने अब तक 28 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और अब तक सभी तीनों आईसीसी विश्व टी20 टूर्नामेंट में हिस्सा लिया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डेनियल विटोरी, टी-20 विश्वकप, न्यूजीलैंड क्रिकेट, Daniel Vettori, T-20 World Cup
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com