दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज डेल स्टेन (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
दक्षिण अफ़्रीका के तेज़ गेंदबाज़ डेल स्टेन चोट की वजह से पिछले कुछ महीनों से टेस्ट क्रिकेट से दूर हैं। पिछले साल दिसंबर से वो चोट से परेशान हैं। पहले ग्रॉइन इंज़री फिर कंधे की मांस-पेशियों में खिंचाव की वजह से वो क्रिकेट नहीं खेल सके हैं।
32 साल के स्टेन भले ही क्रिकेट से दूर हों लेकिन उन्हें ख़तरों से खेलने का शौक़ है। कभी जहरीले सापों के सामने आते हैं तो कभी शेरों के बच्चों के साथ खेलते हुए वीडियो फ़ोटो-विडियो शेयरिंग साइट इन्स्टाग्राम पर लगाते रहते हैं।
अफ़्रीकी टीम के लिए 82 टेस्ट में 406 विकेट ले चुके स्टेन ने दो ख़ौफ़नाक विडियो लगाकर अपने फ़ैन्स को डरा दिया।
वीडियो में स्टेन समुंदर में स्विमिंग कर रहे हैं जहां उनका समना व्हाइट शार्क से होता है। फ़ुटेज़ में वो एक पिंजरे में बंद हैं और शार्क उन्हें हानि पहुंचाने की पूरी कोशिश करते देखा जा रहा है। स्टेन ने वीडियो के साथ लिखा है कि मज़ाक करने का वक़्त नहीं है जब शॉर्क आती है और आप अफ़्रीकी टीम के प्रेस ऑफ़िसर लेराटो मालेकुटू (Lerato Malekutu) की चीख सुन सकते हैं।
बाक़ी की घटना आप खुद वीडियो में देखिए...
32 साल के स्टेन भले ही क्रिकेट से दूर हों लेकिन उन्हें ख़तरों से खेलने का शौक़ है। कभी जहरीले सापों के सामने आते हैं तो कभी शेरों के बच्चों के साथ खेलते हुए वीडियो फ़ोटो-विडियो शेयरिंग साइट इन्स्टाग्राम पर लगाते रहते हैं।
अफ़्रीकी टीम के लिए 82 टेस्ट में 406 विकेट ले चुके स्टेन ने दो ख़ौफ़नाक विडियो लगाकर अपने फ़ैन्स को डरा दिया।
वीडियो में स्टेन समुंदर में स्विमिंग कर रहे हैं जहां उनका समना व्हाइट शार्क से होता है। फ़ुटेज़ में वो एक पिंजरे में बंद हैं और शार्क उन्हें हानि पहुंचाने की पूरी कोशिश करते देखा जा रहा है। स्टेन ने वीडियो के साथ लिखा है कि मज़ाक करने का वक़्त नहीं है जब शॉर्क आती है और आप अफ़्रीकी टीम के प्रेस ऑफ़िसर लेराटो मालेकुटू (Lerato Malekutu) की चीख सुन सकते हैं।
बाक़ी की घटना आप खुद वीडियो में देखिए...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं