IPL 2023, CSK VS SRH: चेन्नई ने हैदराबाद को दी 7 विकेट से मात, कॉनवे का नाबाद अर्द्धशतक

CSK VS SRH, IPL 2023: हाल ही में पिछले कुछ मैचों में हैदराबाद ने प्रदर्शन में बेहतर एक उम्मीद जगायी है, लेकिन चेन्नई को मात देना उसके और फैंस के लिए एक बहुत ही बड़ा चैलेंज होना जा रहा है

IPL 2023, CSK VS SRH: चेन्नई ने हैदराबाद को दी 7 विकेट से मात, कॉनवे का नाबाद अर्द्धशतक

CSK VS SRH, IPL 2023: चेन्नई के ओपनर डेवोन कॉनवे शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं

चेन्नई:

Chennai Super Kings vs Sunrisers Hyderabad: जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के तहत शुक्रवार को चेन्नई एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए दिन के इकलौते मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को आसानी से 7 विकेट से हरा दिया. हैदराबाद से जीत के लिए तुलनात्मक रूप से मिले आसान 135 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे ने पहले विकेट के लिए 87 रन जोड़े. गायकवाड़ आउट हुए, तो उनके बाद अजिंक्य रहाणे (9) और अंबाती रायुडु (9) दहायी का भी आकंड़ा नहीं छू सके, लेकिन चेन्नई की जीत पर कभी भी किसी तरह का कोई संदेह नहीं था क्योंकि एक छोर पर डेवोन कॉनवे (नाबाद 77 रन, 55 गेंद, 12 चौके, 1 छक्का) जमकर धुलाई कर रहे थे. चेन्नई ने 18.4 ओवरों में 3 विकेट खोकर जीत का लक्ष्य हासिल किया. हैदराबाद के लिए मयंक मारकंडे ने दो विकेट लिए. 

चेन्नई vs हैदराबाद स्कोरबोर्ड

ने रवींद्र जडेजा की उम्दा गेंदबाजी की अगुवाई में सनराइजर्स हैदराबाद को 134 पर ही रोक दिया. चेन्नई से पहले बैटिंग की दावत पाने के बाद हैदराबाद के आतिशी बल्लेबाज हैरी ब्रूक (18) इस बार सस्ते में पवेलियन लौट गए. अभिषेक शर्मा (34) ने एक छोर पर अच्छे हाथ दिखाए, लेकिन वह सेट होने के बाद स्कोर को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके. रवींद्र जडेजा अटैक पर आए, तो हैदराबाद के नियमित अंतराल पर विकेट गिरने शुरू हो गए. राहुल त्रिपाठी (21), कप्तान एडेन मार्करम (12), हेनरिच क्लासेन (17) मिड्ल ऑर्डर में कोई भी सुपर किंग्स के बॉलरों के सामने बड़ा स्कोर नहीं बना सका. और हैदराबाद की टीम कोटे के 20 ओवरों में 7 विकेट पर 134 रन ही बना सकी, जो पिच के लिहाज से करीब 40 रन पीछे रह गया. अगर ऐसा हुआ, तो उसके लिए चेन्नई की उम्दा गेंदबाजी रही. रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए, जबकि महेश थीक्षणा, आकाश सिंह और पथिराणा को एक-एक विकेट मिला. इससे पहले चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. मैच में खेलीं दोनों टीमों की फाइनल XI इस प्रकार रहीं: 

चेन्नई: ऋतुराज गायकवाड, डेवोन कोनवे, अजिंक्य रहाणे, शिवम दूबे, अंबाती रायुडु, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेट कीपर), महीश थीक्षणा, तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना

हैदराबाद: हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेट कीपर), अभिषेक शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, मार्को जानसेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, उमरान मलिक

Chennai Super Kings vs Sunrisers Hyderabad, 29th Match Live Cricket Score


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com