विज्ञापन
This Article is From Apr 09, 2022

CSK vs SRH: लगातार झेलनी पड़ी चौथी हार, तो चेन्नई सुपर किंग्स को फैंस ने जमकर सुनायी खरी खोटी

CSK vs PBKS:शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स को अपनी लगातार चौथी हार झेलनी पड़ी और जो बॉडी लैंग्वेज उसके खिलाड़ियों की दिख रही है, वह बहुत ही निराश करने वाली है. मतलब भविष्य इस संस्करण में अच्छा नहीं दिख रहा है. 

CSK vs SRH: लगातार झेलनी पड़ी चौथी हार, तो चेन्नई सुपर किंग्स को फैंस ने जमकर सुनायी खरी खोटी
CSK vs SRH: चेन्नई सुपर किंग्स अपनी छाया भर नजर आ रही है और उसके लिए हालात मुश्किल हो चले हैं
नई दिल्ली:

जब सपने टूटते हैं, तो कुछ ऐसे ही शब्दों की बारिश होती है, जो इस समय जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) इस समय चेन्नई सुपर किंग्स पर हो रही है. किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था कि जडेजा एंड कंपनी का ऐसा हाल होगा. जिस टीम के सलाहकार एमएस धोनी हों, उसका पतन कुछ इस तरह होगा, लेकिन अब बड़े बड़े कद्दावर दरक रहे हैं. जो पहले भी नहीं हुआ, वह अब चेन्नई सुपर किंग्स के साथ हो चुका है. शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स को अपनी लगातार चौथी हार झेलनी पड़ी और जो बॉडी लैंग्वेज उसके खिलाड़ियों की दिख रही है, वह बहुत ही निराश करने वाली है. मतलब भविष्य इस संस्करण में अच्छा नहीं दिख रहा है. 

यह भी पढ़ें: सिराज ने जड़ा "दूसरा अर्द्धशतक", फैंस ने रचनात्मक मीम्स के साथ की पेसर की खिंचायी

लेकिन कभी आईपीएल पर राज करने वाली इस टीम के फैंस का गम सोशल मीडिया पर झलकने लगा है. और अगर टीम का प्रदर्शन ऐसा ही रहा, तो आने वाले समय में यह गुस्सा और ज्यादा बढ़ेगा ही बढ़ेगा. देखिए आप कि कैसी-कैसी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं फैंस

अभी तो शुरुआत भर है 

यार मेरे एक मैच तो जीत लो...

हालात तो कुछ ऐसो ही हो चले हैं

यह भी पढ़ें: मैक्सवेल ने तिलक को रन आउट करने के लिए हवा में लगाई चीते की तरह छलांग, देखें Video

देखिए इतिहास से लेकर अब तक का हाल बता रहे हैं फैंस

टॉप से बॉटम तक !

यहां क्लिक कर खेलों की सभी Latest Update के लिए अभी NDTV SPORTS Hindi को सब्सक्राइब करें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com