विज्ञापन
4 years ago

लगातार अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स शनिवार को भी अहम मुकाबले में कमाल नहीं कर सकी और विराट की बेंगलोर रॉयल चैलेंजर्स के हाथों उसे 37 रन से हार झेलनी पड़ी. चेन्नई को न ओपनरों  वॉटसन और फैफ डु प्लेसी ने जरूरी ठोस शुरुआत ही दी. बीच में रायुडू ने 42 और युवा जगदीशन ने 33 रन बनाकर सहारा देने की अच्छी कोशिश की, लेेकिन लगातार विकेट गिरते रहने से चेन्नई मुकाबले से बाहर होता गया. कप्तान धोनी भी जब 10 रन बनाकर लौट गए, तो साफ हो गया कि अब चेन्नई की हार औपचारिकता भर बची है. बेंगलोर के लिए पहला मैच खेल रहे क्रिस मौरिस ने तीन अहम विकेट लिए, जबकि शार्दुल ठाकुर ने दो बल्लेबाजों को आउट किया. इससे पहले टीम विराट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोटे के 20 ओवर में 4 विकेट पर 169 का मजबूत स्कोर खड़ा किया. और बेंगलोर रॉयल चैलेंजर्स को इस मजबूत स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान रहा कप्तान विराट कोहली का, जिन्होंने नाबाद बेहतरीन 90 रन की पारी खेली. कोहली के अलावा दूसरा बेस्ट स्कोर ओपनर देवदत्त पडिकल का रहा. इससे आप कोहली की पारी के दबदबे का अंदाजा लगा सकते हैं. चेन्नई के लिए शार्दुल ठाकुर ने दो और कुरेन और चाहर ने एक-एक विकेट चटकाया.

बेंगलोर जीत गया 37 रन से
19.6 उडाना के इस ओवर में आए सिर्फ 6 रन..और चेन्नई का स्कोर रह गया कोटे के 20 ओवरों में 8 विकेट पर 132 रन...
ब्रावो आउट
18.4 बहुत ही आसान कैच दे दिया ब्रावो ने देवदत्त को लांगऑफ पर...
रायुडू खा गए गच्चा ..और पवेलियन में
17.3 उडाना की चालाकी भरी स्लोरअर वन...ऑफ स्टंप पर शफल किया...लेकिन तीनों स्टंप खाली छोड़ दिए..चूके...स्टंप से चंद आगे गेंद पिच हुई..और गिल्लियां बिखेर गई..
चेन्नई को पांचवां झटका
16.2 क्रिस मौरिस की गेंद पर पुल करने की कोशिश की..लेकिन गेंद ने कुरेन के दस्तानों को छुआ ..विकेटकीपर के हाथ में..अपील..मामला थर्ड अंपायर की अदालत में..आउट दिए गए..

धोनी आउट..क्या गया मैच चेन्नई से??
15.6 धोनी ने थोड़ा दूर से छक्का जड़ने की कोशिश की..लेकिन गेंद पर पूरी ताकत नहीं लग पायी..और लांगऑफ पर लपके गए एमएस
धोनी का छक्का
15.3 चहल ने पैरों पर दी गेंद..और धोनी ने लांगऑन के ऊपर से जड़ दिा 85 मी. का छक्का.
सैनी का अच्छा ओवर
14.6 और इस ओवर में नवदीप सैनी ने दिए 8 रन...30 गेंदों पर चेन्नई को 74 रन की दरकार..क्या होगा.??
ऐसे कैसे रन??
13.2 बेसिक्स ध्यान नहीं रखा जगदीशन ने...रन चुराते हैं, तो बल्ला घसीटते हुए जाते हैं दूसरे छोर पर ..नहीं किया..रन आउट..
दुबे जी का महंगा ओवर !!
13.6 दुबे जी दो चौके खा गए और ओवर में दे डाले 14 रन...दुबे जी ऐसे कैसा चलेगा..
चहल का महंगा ओवर
12.6 दो चौके खा गए चहल ..लंबे समय बाद महंगा ओवर...12 रन आए..
सैनी का तीखापन बरकरार !
11.6 सिर्फ 7 ही रन दिए नवदीप सैनी ने..इस स्तर पर अच्छी गेंदबाजी कही जाएगी..
जगदीशन का चौका..
10.2 मिडऑफ के रास्ते से आगे निकलकर बाउंड्री के पार पहुंचा दिया..बहुत देर बाद चौका आया चेन्नई के लिए..
8.6 उडाना के फेंके 9वें ओवर में इतने ही रन बनाए चेन्नई के बल्लेबाजों ने ...ब्रेक के बाद नयी स्ट्रेटेजी बनानी होगी सुपर किंग्स कोे..
चहल के पहले ओवर में 4 रन
6.6 चेन्नई पूरी तरह से बैकफुट पर है...यहां से रन औसत 10 का हो गया है....पलड़ा बेंगलोर की तरफ झुकता हुआ...
वॉशिंगटन की सुंदर बॉलिंग !!
5.4 घुटना टेककर लपेटने की कोशिश की वॉटसन ने..और सुंदर ने लगा दी वॉट...बोल्ड हो गए..
सैनी का बढ़िया ओवर
4.6 बिल्कुल भी जगह नहीं दी नवदीप ने शॉट खेलने के लिए और कोई दीप नहीं जगा सके वॉटसन..सिर्फ 2 रन
फैफ हो गए फिस्स !!
3.6 वॉशिंगटन की गेंद को उड़ाने की कोशिश..न लंबाई मिली न ऊंचाई..डीप स्कवॉयर लेग पर मौरिस के हाथों लपके गए..
वॉटसन चौका!
2.6 लेग साइड पर उडाना भटके, तो खड़े-खड़े लेग साइड की ओर दिशा दे दी वॉटसन ने..
सैनी का बढ़िया ओवर..तीखा ओवर !
1.6 सिर्फ 2 रन दिए नवदीप सैनी ने...शुरुआत अच्छी की है..यहां तेज रन बनाना आसान नहीं शुरुआती ओवरों में...
वॉटसन का चौका..
0.3 मौरिस की गेंद अदर आयी...और फ्लिक करके स्कवॉयर लेग बाउंड्री के पार पहुंचा दिया..
चेन्नई को बनाने होंगे 170 रन
19.6 ब्रावो के इस पूरे ओवर को कोहली ने अपने कब्जे में रखा..दो-दो रन के जरिए..14 रन बटोरे और बेंगलोर को पहुंचा दिया 4 पर 169 रन...कोहली 90 रन बनाकर रहे नाबाद..
ठाकुर के ओवर में 14 रन
18.6 और इस ओवर की समाप्ति पर बेंगलोर का स्कोर है 4 विकेट पर 155 रन
विराट छक्का !!
18.1 शार्दुल ठाकुर की गेंद पर कदमों का इस्तेमाल करते हुए सामने पहुंचा दिया ठिकाने पर..
और अब फ्लिक से छक्का ..
17.4 विराट ने किया कदमों का इस्तेमाल..और सैम कुरेन पर फ्लिक करके छक्का मार दिया...
विराट छक्का !!
17.3 विराट ने कुरेन को सामने टांग दिया...छक्के के लिए..
दुबे जी का चौका
16.4 ठाकुर की गेंद पर पुल कर दिया...सीधे स्कवॉयर लेग से होता हुआ बाउंड्री के पार चला गया..
दुबे जी ने हाथ खोलने शुरू कर दिए
15.6 दबाव बढ़ रहा था..और कर्ण शर्मा की आखिरी गेंद को सर के ऊपर से सीधे चौके के लिए पहुंचा ही दिया..
सुंदर नहीं रही वॉशिंगटन की पारी!
14.3 जगह बनाकर कुरेन को कट करने की कोशिश...गेंद किनारा लेकर चली गई धोनी के हाथ में...
अजब-गजब विराट छक्का !
14.1 विराट सैम कुरेन के खिलाफ कदमों का इस्तेमाल कर आगे निकले..लेकिन गेंद टॉप ऐज लेकर विकेटकीपर के ऊपर से चली गई..छक्का !!
12.4 वॉशिंगटन के पाले में थी गेंद..और कर्ण शर्मा को लांगऑन के ऊपर से टांग दिया..
जडेजा आए..बढ़िया ओवर लाए !!
11.6 एक टाइट ओवर रवींद्र जडेजा का...सिर्फ 2 रन दिए जडेजा ने...विराट को और विराट होना होगा..ऐसे काम नहीं चलेगा..
ठाकुर जी ने एबी की बना दी बत्तख !!
10.5 न गेंद सीम हुई...न स्विंग हुई...सिर्फ सही टप्पे पर पड़ी..एबी ने ड्राइव करने की कोशिश की..तो गेंद बल्ले का किनारा चूमकर धोनी के हाथों में जा समायी...
देवदत्त गए काम से !
10.2 मिडऑफ ऊपर लिया था ठाकुर ने...देवदत्त ने ऊपर से मारने की कोशिश की..हाथ छूट गया..टाइमिंग गड़बड़ा गई..और गेंद मिडऑफ पर फैफ के हाथों में
देवदत्त का छक्का.!
9.4 कर्ण की फ्लाइटेड....और देवदत्त ने कदमों का इस्तेमाल करते हुए गेंद को सीधे सामने टांग दिया...
सस्ते में गए ब्रावो..
8.6 रन गति बढ़ानी होगी विराट और देवदत्त को...सिर्फ 5 रन दिए ब्रावो ने....
कर्ण ने दिखायी धार!
7.4 अच्छी टाइट बॉलिंग ...और रन दिए 4...आगाज अच्छा है..अंजाम क्या होगा..??
विराट ने दी गति
इस ओवर में एक बेहतरीन चौका विराट ने जड़ा ब्रावो को...और 10 रन इस ओवर में बटोर लिए..
विराट चौका !
5.4 कप्तान कोहली का कदमों का इस्तेमाल..और ऑन-द-अप स्ट्रेट ड्राइव फुल फॉलो-थ्रो से..एक और चौका...लय में कोहली..
ठाकुर का स्वागत चौके से..
5.1 अच्छी जगह मिली देवदत्त को कट करने के लिए ..और प्वाइंट बाउंड्री के पार पहुंचा दिया...ठाकुर जी का स्वागत चौके से
सिर्फ 4 रन दिए चाहर ने
4.6 स्विंग और सीम के आगे सर्तक रवैया..पूरी तरह डिफेंसिव रुख है विराट और देवदत्त का..
पिच ने कुरेन को भी घातक बना दिया.
3.4 सीम हो रही है..स्विंग हो रही है...और रन आए 6...बल्लेबाजो का सतर्क रवैया...
फिंच हो गए फिस्स !!
2.5 शुरू से ही टहल रहे थे फिंच....और दीपक ने जल्द ही फिंच को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया..अंधेरे में लट्ठ चलाने की कोशिश..गिल्लियां जमीन पर...फिंच पवेलियन में...
दीपक चाहर का बढ़िया ओवर
0.6 सिर्फ झूलते ही रहे फिंच दीपक की स्विंग के सामने...अच्छी स्विंग करा रहे हैं दीपक...
बेंगलोर ने बैटिंग शुरू की..
देवदत्त और फिंच क्रीच पर हैं...क्या बेंगलोर हासिल कर पाएगा ठोस शुरुआत..चलिए देखते हैं..लुत्फ उठाते रहिए..
बेंगलोर इलेवन में मोईन की जगह मौरिस
चेन्नई की इलेवन में 1 बदलाव..केदार बाहर
बेंगलोर पहले बैटिंग करेगा
और यह हक मिला है टॉस जीतने के बाद..विराट ने टॉस जीता और पहले लिया बल्लेबाजी करने का फैसला..
एबी वेरी-वेरी स्पेशल हैं..
सैम कुरेन पर आज नजरें रहेंगी..!!
धोनी का पूरा लुक बदल गया..!!
नमस्कार दोस्तों...स्वागत है आपका..चेन्नई और बेंगलोर का मुकाबला आपका इंतजार कर रहा है..!!