विज्ञापन
This Article is From Nov 16, 2012

भारतीय दौरे में निजी पार्टियों में जाने से बचें क्रिकेटर : इंजमाम

भारतीय दौरे में निजी पार्टियों में जाने से बचें क्रिकेटर : इंजमाम
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक ने अपनी राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों को अगले महीने के भारत दौरे के दौरान निजी पार्टियों के आमंत्रण स्वीकार नहीं करने की सलाह दी है।
कराची: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक ने अपनी राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों को अगले महीने के भारत दौरे के दौरान निजी पार्टियों के आमंत्रण स्वीकार नहीं करने की सलाह दी है।

इंजमाम ने लाहौर में पत्रकारों से कहा, ‘‘पाकिस्तान जब भी भारत दौरे पर जाता है तब रात्रि भोज, पार्टियों और रिसेप्शन के ढेरों निजी आमंत्रण मिलते हैं। खिलाड़ियों को इन पार्टियों में जाने के लिए अच्छा पैसा मिलता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘खिलाड़ियों को मेरी सलाह है कि वे इन निजी पार्टियों और रात्रि भोज में जाने से बचें और केवल क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करें।’’ इंजमाम ने कहा कि पाकिस्तान के पास इस समय भारत को हराने का अच्छा मौका है। ‘‘लेकिन खिलाड़ियों को केवल क्रिकेट पर ध्यान देना होगा। पाकिस्तानी खिलाड़ियों के लिए भारत का दौरा हमेशा अच्छा अनुभव रहा है। खिलाड़ियों को शृंखला पर ध्यान केंद्रित करके उसे जीतना चाहिए।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Inzeman Ul Haq, Indo Pak Cricket Series, इंजमाम-उल-हक, भारत पाक क्रिकेट शृंखला, पार्टी, Party