Wishing #WristJaadugar & Bhrata Shri @VVSLaxman281 a very happy birthday.Can calm any situation with a flick of his wrists.Chitiyan Kalaiyan pic.twitter.com/fYv9z2FGW1
— Virender Sehwag (@virendersehwag) October 31, 2017
Thank you very much for your wishes, Viru ! https://t.co/k5jGVsEJym
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) November 1, 2017
लक्ष्मण को बोला चिटिया कलाइयां
विरेंद्र सहवाग ने उन्हें ट्वीट करते हुए लिखा- 'कलाई के जादूगर और भ्राता श्री वीवीएस लक्ष्मण को जन्मदिन की शुभकामनाएं. अपनी कलाई के जरिए से एक शॉट से कैसी भी परिस्थिति को शांत कर देते हैं. चिटिया कलाइयां.' इस ट्वीट को जैसे ही लक्ष्मण ने पढ़ा तो वो जोर से हंस पड़े और लिखा- 'जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए धन्यवाद वीरू.' फैन्स भी कहां चुप बैठने वाले थे.
किसी ने लक्ष्मण को चिटिया कलाइयां एक्सपर्ट बता दिया तो किसी ने उनको अलग तरह से विश किया. बता दें, लक्ष्मण और सहवाग साथ में कॉमेन्ट्री करते हैं और उनको काफी पसंद किया जाता है. क्योंकि कॉमेन्ट्री के दौरान वो पुरानी बातें शेयर करते हैं जो कोई नहीं जानता. बाकी क्रिकेटर्स ने भी उन्हें सोशल मीडिया पर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी.
Happy b'day, Lax! Shall I spill out the secret behind ur ability to score runs? Taking a shower & eating an apple before going to bat. Oopspic.twitter.com/DNYFNQUnAi
— sachin tendulkar (@sachin_rt) November 1, 2017
Happy birthday @VVSLaxman281, have a great time with friends and family on your special day :-)
— Anil Kumble (@anilkumble1074) November 1, 2017
Happy birthday @VVSLaxman281!
— Suresh Raina (@ImRaina) November 1, 2017
281 has a Very Very Special meaning in Indian cricket
Thanks for the memories!pic.twitter.com/hzU4foQKC1
We will find it difficult to find a nicer human being thn him,Happy birthday to a legend who always stood up 4 team @VVSLaxman281 #birthday pic.twitter.com/BWX4Ufi814
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) November 1, 2017
सचिन ने बर्थडे विश करते हुए उन्होंने उनके शानदार बल्लेबाजी का राज खोल दिया. उन्होंने कहा पहले नहाते थे फिर सेब खाते थे. सुरेश रैना, चेतेश्वर पुजारा, इरफान पठान, अनिल कुंबले ने भी लक्ष्मण को जन्मदिन की मुबारकबाद दी.
To remember history of India, Delhi has India gate, and now to remember a legend of the game, @virendersehwag Gate. Richly deserved Viru ! pic.twitter.com/qZFUBziQZM
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) November 1, 2017
लक्ष्मण ने भी दी सहवाग को बधाई
फिरोजशाह कोटला मैदान का गेट नंबर-2 सहवाग के नाम कर दिए जाने पर लक्ष्मण ने उन्हें बधाई देते हुए कहा- 'दिल्ली में एक इंडिया गेट है. अब विरेंद्र सहवाग का गेट. वीरू तुम ये डिसर्व करते हो.' बता दें, अपने करियर में लक्ष्मण ने 17 टेस्ट और 6 वनडे शतक लगाए. लक्ष्मण ने कुल 134 टेस्ट में 8781 रन और कुल 86 वनडे में 2338 रन बनाए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं