
सुरेश रैना ने महज 19 वर्ष की उम्र में अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का आगाज किया
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज थे
19 वर्ष की उम्र में किया था इंटरनेशनल करियर का आगाज
वर्ल्डकप 2011 जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य रहे हैं
Ranji Trophy: रैना ने एक हाथ से लपका बेहतरीन कैच, हर कोई कर उठा वाह-वाह
1. सुरेश रैना (Suresh Raina) का जन्म 27 नवंबर 1986 को मुरादनगर, गाजियाबाद में हुआ था. उनके पिता सेना में रह चुके हैं.रैना का परिवार मूल रूप से जम्मू-कश्मीर का है.
2. रैना ने जुलाई, 2005 में दाम्बुला में श्रीलंका के खिलाफ वनडे खेलकर अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज किया. अपना पहला टेस्ट मैच उन्होंने जुलाई, 2010 में श्रीलंका के खिलफ और पहला टी20 दिसंबर 2006 में जोहानिसबर्ग में खेला था.
3. रैना के वनडे करियर का आगाज निराशाजनक रहा था और अपनी पहली ही गेंद पर वे श्रीलंका के ऑफ स्पिनर मुरलीधरन की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए थे. दूसरी ओर, उनका टेस्ट करियर का आगाज धमाकेदार रहा. अपने डेब्यू टेस्ट में रैना ने शतक बनाया. श्रीलंका के खिलाफ अपने पहले टेस्ट में उन्होंने 120 रन की पारी खेली.
97 रन बनाने के बाद शतक का जश्न मनाने लगे अजिंक्य रहाणे, रैना ने दूर से कहा ऐसा, देखें VIDEO
4. सुरेश रैना (Suresh Raina) क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी20I) में शतक जमाने वाले भारत के पहले बल्लेबाज रहे. उनके बाद केएल राहुल और रोहित शर्मा भी यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं.
5. रैना ने अब तक 18 टेस्ट में 26.48 के औसत से 768 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और सात अर्धशतक शामिल हैं. 226 वनडे मैचों में उन्होंने 5615 रन बनाए हैं, जिसमें पांच शतक और 36 अर्धशतक हैं. रैना ने भारत के लिए अब तक 78 टी20 मैच खेले हैं और 29.18 के औसत से 1605 रन बनाए हैं. इसमें एक शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं.
6. शॉर्टर फॉर्मेट में अपनी ऑफ स्पिन गेंदबाजी और जोरदार फील्डिंग से भी रैना टीम के लिए उपयोगी साबित होते रहे हैं. वनडे मैचों में वे 36 और टी20 मैचों में भारत के लिए 13 विकेट ले चुके हैं. टेस्ट क्रिकेट में भी रैना के नाम पर 13 विकेट ही दर्ज हैं.
7. महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में जिस भारतीय टीम ने वर्ष 2011 में वर्ल्डकप जीता था, रैना उसके सदस्य थे. इस टूर्नामेंट में रैना ने कुछ बेहतरीन पारियां खेली थीं.
वीडियो: मैडम तुसाद म्यूजियम में विराट कोहली 8. इंडियन प्रीमियर लगी में रैना चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात लायंस की ओर से खेल चुके हैं. आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स के शानदार प्रदर्शन में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के अलावा रैना का भी अहम योगदान रहा है. आईपीएल में रैना ने अपनी बल्लेबाजी से खूब रन बनाए हैं.
9. सुरेश रैना (Suresh Raina) की शादी मेरठ की प्रियंका चौधरी से हुई है. सुरेश और प्रियंका की एक प्यारी सी बेटी ग्रेसिया है. अपनी बेटी के नाम पर रैना दंपती ने ग्रेसिया रैना फाउंडेशन की शुरुआत की है. रैना को संगीत से भी खासा लगाव है. बेहतरीन सुर में गाना गाते हुए उनके कुछ वीडियो भी वायरल हो चुके हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं